1 जून से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, जानें अब क्या करना है जरूरी

    1 जून 2025 से कई पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है, जिससे इन डिवाइसेज़ में ऐप काम करना बंद कर देगा.

    WhatsApp not working on your phone
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    अगर आप अब भी अपने कई साल पुराने स्मार्टफोन पर WhatsApp चला रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है. WhatsApp ने 1 जून 2025 से कई पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है, जिससे इन डिवाइसेज़ में ऐप काम करना बंद कर देगा. इस बदलाव के पीछे कोई तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि WhatsApp की एक नियमित अपडेट पॉलिसी है, जिसका मकसद है यूज़र्स को बेहतर सिक्योरिटी और फीचर्स देना.

    क्यों बंद हो रहा है WhatsApp इन फोनों में?

    Meta (WhatsApp की पेरेंट कंपनी) अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म कर रही है क्योंकि ये डिवाइस अब लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट नहीं करते. कंपनी का कहना है कि WhatsApp अब केवल उन्हीं फोनों पर चलेगा जिनमें कम से कम Android 5.1 या iOS 12 या उससे नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है. इससे पुराने डिवाइसेज़ में ऐप अब चल नहीं पाएगा.

    इन iPhone और Android डिवाइसेज़ में अब नहीं चलेगा WhatsApp

    अगर आपके पास नीचे दिए गए मॉडल्स में से कोई है, तो समझ लें कि व्हाट्सऐप अब उसमें सपोर्ट नहीं करेगा:

    iPhone मॉडल्स:

    • iPhone 5s
    • iPhone 6
    • iPhone 6 Plus
    • iPhone 6s
    • iPhone 6s Plus
    • iPhone SE (1st Gen)

    Android मॉडल्स:

    • Samsung Galaxy S4
    • Samsung Galaxy Note 3
    • Sony Xperia Z1
    • LG G2
    • Huawei Ascend P6
    • Moto G (1st Gen)
    • Motorola Razr HD
    • Moto E (2014)

    क्या करें अगर आपका फोन प्रभावित है?

    अगर आपका फोन अब व्हाट्सऐप को सपोर्ट नहीं कर रहा, तो घबराएं नहीं. यह हार्डवेयर की कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि समय के साथ तकनीकी बदलाव की प्रक्रिया का हिस्सा है.

    क्या करें:

    • नया स्मार्टफोन लेने से पहले चैट्स का बैकअप ज़रूर लें.
    • WhatsApp खोलें > Settings > Chats > Chat Backup पर जाएं.
    • अपना Google Account या iCloud से कनेक्ट करें और बैकअप तैयार करें.

    नया डिवाइस लेने के बाद बस WhatsApp दोबारा इंस्टॉल करें और लॉगिन करते ही बैकअप से सारी चैट्स वापस आ जाएंगी.

    ये भी पढ़ेंः कोरोना से देश में हड़कंप! बंगाल में एक विदेशी राजनयिक समेत 5 संक्रमित, दिल्ली-ओडिशा में 1-1 मौत