अगर आप अब भी अपने कई साल पुराने स्मार्टफोन पर WhatsApp चला रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है. WhatsApp ने 1 जून 2025 से कई पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है, जिससे इन डिवाइसेज़ में ऐप काम करना बंद कर देगा. इस बदलाव के पीछे कोई तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि WhatsApp की एक नियमित अपडेट पॉलिसी है, जिसका मकसद है यूज़र्स को बेहतर सिक्योरिटी और फीचर्स देना.
क्यों बंद हो रहा है WhatsApp इन फोनों में?
Meta (WhatsApp की पेरेंट कंपनी) अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म कर रही है क्योंकि ये डिवाइस अब लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट नहीं करते. कंपनी का कहना है कि WhatsApp अब केवल उन्हीं फोनों पर चलेगा जिनमें कम से कम Android 5.1 या iOS 12 या उससे नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है. इससे पुराने डिवाइसेज़ में ऐप अब चल नहीं पाएगा.
इन iPhone और Android डिवाइसेज़ में अब नहीं चलेगा WhatsApp
अगर आपके पास नीचे दिए गए मॉडल्स में से कोई है, तो समझ लें कि व्हाट्सऐप अब उसमें सपोर्ट नहीं करेगा:
iPhone मॉडल्स:
Android मॉडल्स:
क्या करें अगर आपका फोन प्रभावित है?
अगर आपका फोन अब व्हाट्सऐप को सपोर्ट नहीं कर रहा, तो घबराएं नहीं. यह हार्डवेयर की कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि समय के साथ तकनीकी बदलाव की प्रक्रिया का हिस्सा है.
क्या करें:
नया डिवाइस लेने के बाद बस WhatsApp दोबारा इंस्टॉल करें और लॉगिन करते ही बैकअप से सारी चैट्स वापस आ जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से देश में हड़कंप! बंगाल में एक विदेशी राजनयिक समेत 5 संक्रमित, दिल्ली-ओडिशा में 1-1 मौत