देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid-19) की मौजूदगी महसूस की जा रही है. हालिया रिपोर्टों के मुताबिक, देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामलों में इजाफा देखने को मिला है. शनिवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3395 हो चुकी है. वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई है.
पश्चिम बंगाल में विदेशी राजनयिक भी संक्रमित
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का असर दिखने लगा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं, जिनमें एक रूसी राजनयिक भी शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 27 हो गई है. सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकांश मामलों में लक्षण बेहद हल्के हैं.
दिल्ली और महाराष्ट्र में बढ़ते केस
राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 का असर बढ़ रहा है. यहां अब 375 एक्टिव केस हो चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 68 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में शनिवार को कोरोना से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बताया गया कि महिला को पहले से कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं और इलाज के दौरान उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
ओडिशा और कर्नाटक में भी चिंता
ओडिशा में भी दो और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव अश्वथी एस. ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और अधिकांश मामलों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से किसी तरह की नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.
वहीं कर्नाटक में कोविड से एक और मरीज की मौत हो गई है. एक 63 वर्षीय व्यक्ति को 21 मई को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 29 मई को उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही कर्नाटक में अब तक कोरोना से 4 मौतें हो चुकी हैं.
संक्रमण के बढ़ते आंकड़े और सतर्कता की ज़रूरत
शनिवार को पूरे देश में 685 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. यह संख्या शुक्रवार की तुलना में अधिक है, जब संक्रमितों की संख्या 2700 के करीब थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है, विशेष रूप से बदलते मौसम और फ्लू जैसे लक्षणों के चलते.
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा वैरिएंट गंभीर नहीं है और अधिकतर संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही. लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य सावधानी, मास्क का प्रयोग, और भीड़भाड़ से बचाव जैसी बुनियादी सतर्कताएं बरतने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की सियासत में नई हलचल, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान; पार्टी का बड़ा ऐलान