WhatsApp यूजर्स की बल्ले-बल्ले! आ गया बड़े काम का अपडेट, अब बिना मैसेज पढ़े छोड़ सकेंगे बोरिंग ग्रुप

    WhatsApp पर अनजान ग्रुप्स के जरिए कई बार फर्जी निवेश, जॉब ऑफर या गिवअवे के लिंक भेजे जाते हैं, जो यूजर्स को ठगने की कोशिश करते हैं. नए सेफ्टी फीचर के आने से यूजर्स को शुरुआती स्तर पर ही इन संदिग्ध ग्रुप्स को पहचानने और उनसे बचने का मौका मिलेगा.

    WhatsApp adds new safety feature to block unknown group scams
    Image Source: Freepik

    WhatsApp New Update: डिजिटल दुनिया में हमारे डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता बन चुकी है. खासकर मैसेजिंग ऐप्स पर, जहां हम रोजाना अपने परिवार, दोस्तों और काम के संपर्कों से बातचीत करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, WhatsApp ने यूजर्स की सुरक्षा और निजता बढ़ाने के लिए एक नया सेफ्टी फीचर लॉन्च किया है, जो अनजान ग्रुप में जुड़ने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा.

    ग्रुप में जुड़ने से पहले मिलेगी पूरी जानकारी

    अब अगर आपको किसी अनजान नंबर से WhatsApp ग्रुप में जोड़ा जाता है, तो आपको पहले ग्रुप की पूरी डिटेल देखने को मिलेगी. इसमें ग्रुप का नाम, जिसने आपको जोड़ा है उसकी जानकारी और ग्रुप में आपके कितने कॉन्टैक्ट्स हैं, ये सभी डिटेल्स आपको ग्रुप जॉइन करने से पहले दिखेंगी. यह फीचर यूजर को एक स्पष्ट निर्णय लेने में मदद करेगा कि वह उस ग्रुप का हिस्सा बनना चाहता है या नहीं.

    बिना मैसेज पढ़े भी ग्रुप से बाहर निकल सकेंगे

    WhatsApp ने इस नए टूल के जरिए एक और बड़ा बदलाव किया है. अब यूजर बिना ग्रुप ओपन किए, बिना कोई मैसेज पढ़े भी उस ग्रुप से बाहर निकल सकता है. साथ ही, जब तक यूजर ग्रुप में रहने या बाहर निकलने का फैसला नहीं करता, तब तक ग्रुप से आने वाली नोटिफिकेशन म्यूट रहेंगी. यह सुविधा खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जिन्हें अनचाहे ग्रुप नोटिफिकेशन्स से निजात चाहिए.

    स्कैम और फर्जी ऑफर्स से मिलेगा सुरक्षा कवच

    WhatsApp पर अनजान ग्रुप्स के जरिए कई बार फर्जी निवेश, जॉब ऑफर या गिवअवे के लिंक भेजे जाते हैं, जो यूजर्स को ठगने की कोशिश करते हैं. नए सेफ्टी फीचर के आने से यूजर्स को शुरुआती स्तर पर ही इन संदिग्ध ग्रुप्स को पहचानने और उनसे बचने का मौका मिलेगा. यह फीचर स्कैम के खिलाफ एक मजबूत कवच की तरह काम करेगा.

    कैसे करें अपडेट और क्या रखें ध्यान में?

    WhatsApp धीरे-धीरे इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगा, इसलिए हो सकता है कि यह तुरंत हर किसी के फोन में न आए. हमेशा ध्यान रखें कि आप WhatsApp ऐप को सिर्फ़ Google Play Store या Apple App Store से ही अपडेट करें. साथ ही, अगर आपको कोई ग्रुप या उसका एडमिन संदिग्ध लगे तो तुरंत रिपोर्ट करना न भूलें, ताकि आपकी और अन्य लोगों की सुरक्षा बनी रहे. 

    ये भी पढ़ें: सिर्फ ₹5,999 में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, AI फीचर्स से है लैस, महंगे फोन्स को देगा टक्कर