सिर्फ ₹5,999 में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, AI फीचर्स से है लैस, महंगे फोन्स को देगा टक्कर

    itel इंडिया ने अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप में नया दमदार फोन Zeno 20 जोड़ा है. खास बात यह है कि इसे फर्स्ट-टाइम स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

    Itel Zeno 20 smartphone with AI assistant launched in India
    Image Source: Social Media

    itel Zeno 20: itel इंडिया ने अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप में नया दमदार फोन Zeno 20 जोड़ा है. खास बात यह है कि इसे फर्स्ट-टाइम स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह फोन न सिर्फ आधुनिक फीचर्स से लैस है, बल्कि इसकी कीमत भी काफी किफायती है. 5,999 रुपये से शुरू होने वाली कीमत के साथ itel Zeno 20 जल्द ही 25 अगस्त से अमेजन पर उपलब्ध होगा.

    कीमत और वेरिएंट

    itel Zeno 20 दो वेरिएंट में आता है. बेस मॉडल में 3GB RAM और 64GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 6,899 रुपये है. दोनों वेरिएंट को स्टारलिट ब्लैक, स्पेस टाइटेनियम और ऑरोरा ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. साथ ही, कंपनी इस फोन के साथ ड्रॉप-रेजिस्टेंट कवर भी दे रही है, जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है.

    दमदार स्पेसिफिकेशन्स और खास फीचर्स

    Zeno 20 में 6.6 इंच का HD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रीन पर विजुअल्स काफी स्मूथ दिखते हैं. यह फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है और ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा HDR सपोर्ट के साथ है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. 5000mAh की बैटरी के साथ यह टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट भी देता है. फोन की ऑडियो क्वालिटी को DTS साउंड टेक्नोलॉजी से बेहतर बनाया गया है, और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

    AI वॉयस असिस्टेंट और IP54 प्रोटेक्शन

    Zeno 20 का सबसे आकर्षक फीचर है इसका Aivana 2.0 AI वॉयस असिस्टेंट, जो हिंदी कमांड भी समझ सकता है. इसकी मदद से आप आसानी से ऐप्स खोल सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, इमेज डिस्क्राइब करवा सकते हैं, मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व करवा सकते हैं और सोशल मीडिया कैप्शन भी वॉयस कमांड से बना सकते हैं.

    फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी की बूँदों से बचाता है. कंपनी का '3P प्रॉमिस' फोन को डस्ट, वाटर और ड्रॉप से भी सुरक्षित बनाता है. इसके अलावा इसमें फाइंड माय फोन, लैंडस्केप मोड और डायनामिक बार जैसी उपयोगी खूबियां भी शामिल हैं. 

    ये भी पढ़ें: iPhone 17 Series का इंतज़ार खत्म! कंपनी की चूक से लॉन्च डेट हो गई लीक, जानें कब होगा इवेंट