IPL 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल की लंबी प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान पर सिर्फ आतिशबाज़ी नहीं, बल्कि इमोशन्स की बारिश भी देखने को मिली खासतौर पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच के उस खूबसूरत पल में, जिसने लाखों दिल छू लिए.
विराट की आंखों में थे आंसू, गले लग अनुष्का से कहा कुछ खास
मैच जीतने के तुरंत बाद विराट कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. उनकी आंखों में आंसू थे, चेहरे पर संतोष और जीत की चमक थी. वह सीधे दौड़ते हुए स्टैंड से उतरीं अनुष्का शर्मा के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया. उस क्षण दोनों की मुस्कान और आंखों में भावनाएं बता रही थीं कि ये सिर्फ एक जीत नहीं, एक लंबा सपना पूरा होने का पल था.
Lip readers of this sub what’s Virat saying to Anushka here please decipher
byu/SaltyShock7484 inBollyBlindsNGossip
विराट ने अनुष्का के कान में कुछ कहा भी, जिसे कैमरे ने कैद कर लिया, लेकिन आवाज नहीं आई. इस छोटी-सी क्लिप ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. फैंस ने अपने-अपने अंदाज में अंदाजा लगाने शुरू कर दिए कि विराट ने अनुष्का से क्या कहा होगा.
फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं
रेडिट पर एक यूज़र ने वीडियो साझा कर पूछा – "लिपसिंक देखकर बताइए कि विराट क्या बोले?" इसके जवाब में फैंस की बाढ़ आ गई. चलो इस बार वाराणसी चलते हैं. अब कानपुर से लखनऊ रोड ट्रिप करते हैं. लग गए 440 वोल्ट, छूने से तेरे. अनुष्का, अब राम के छोले भटूरे खा सकता हूं ना? चलो बैठकर तय करते हैं कि प्रेमानंद महाराज जी से अगली विश क्या मांगनी है. इन प्रतिक्रियाओं ने पूरे पल को और भी भावुक और हल्का-फुल्का बना दिया.
हर मैच में अनुष्का ने बढ़ाया हौसला
गौरतलब है कि आईपीएल के रिस्टार्ट (17 मई) से ही अनुष्का शर्मा लगातार विराट और RCB के साथ रहीं. हर मैच में वो स्टेडियम में मौजूद रहीं, कभी भगवान से प्रार्थना करती दिखीं, तो कभी टेंशन में बैठी. लेकिन जैसे ही ट्रॉफी हाथ में आई, उनका चेहरा भी जीत की खुशी से चमक उठा.
RCB का सेलिब्रेशन और दुर्भाग्यपूर्ण हादसा
4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी जीत के बाद एक ग्रैंड सेलिब्रेशन आयोजित किया गया था, जिसमें विराट-अनुष्का दोनों शामिल हुए. हालांकि, खुशी के इस माहौल में बाहर भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. इस दुखद घटना पर विराट और अनुष्का दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए संवेदना व्यक्त की.
यह भी पढ़ें: RCB Victory Parade: कैसे और किस बात पर मची भगदड़? जानें हादसे की बड़ी बातें