वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं? आप क्या खाते हैं, ये तो सब सोचते हैं, लेकिन 'कब' खाना चाहिए, ये अक्सर भूल जाते हैं. खासकर डिनर का समय, ये आपकी फिटनेस जर्नी का गेम चेंजर हो सकता है.
डॉक्टर की मानें तो डिनर का सही समय आपके मेटाबॉलिज्म, नींद और वेट लॉस रिजल्ट्स पर सीधा असर डालता है. जल्दी खाएंगे तो फायदा, देर करेंगे तो नुकसान.
7 बजे डिनर: वजन घटाने का दोस्त
अगर आप रात 7 बजे तक खाना खा लेते हैं तो शरीर को पचाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है. इससे कैलोरीज एनर्जी में बदलती हैं, फैट कम जमा होता है और मेटाबॉलिज्म भी अच्छे से काम करता है.
9 बजे डिनर: वजन बढ़ाने का रास्ता
अगर आपका डिनर टाइम 9 बजे या उसके बाद का है, तो खतरे की घंटी बज चुकी है. लेट नाइट खाना अक्सर पूरी तरह पच नहीं पाता, और जो कैलोरीज बचती हैं वो सीधे फैट में बदल जाती हैं. इससे मोटापा, ब्लड शुगर और नींद से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
डिनर टाइम और मेटाबॉलिज्म का रिश्ता
शरीर का मेटाबॉलिज्म दिन में एक्टिव रहता है, लेकिन रात को ये धीमा हो जाता है. अगर आप देर से खाते हैं, तो खाना देर से पचता है और फैट स्टोर होने लगता है. जल्दी डिनर करने से बॉडी फैट बर्न मोड में आ जाती है और आपको बेहतर रिजल्ट्स मिल सकते हैं.
देर रात खाने के नुकसान:
कब खाना सबसे सही है?
जल्दी डिनर के सुपर फायदे:
देर से खाने की आदत कैसे बदलें?
वेट लॉस के लिए डिनर में क्या खाना चाहिए?
हेल्दी डिनर के कुछ स्मार्ट टिप्स:
अगर आप सिर्फ खाने का समय सही कर लें, तो बिना ज्यादा डाइटिंग के भी वेट कंट्रोल में रह सकता है. टाइमिंग ही वेट लॉस का बड़ा सीक्रेट है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है. किसी भी मेडिकल सलाह के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें. भारत 24 एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है.
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में बढ़ता है एलर्जी का खतरा, इन लोगों को होता है ज्यादा रिस्क, जानें लक्षण और बचाव के उपाय