सच्चा प्यार क्या होता है? जब सलमान खान से Big Boss में कंटेस्टेंट ने पूछे ये सवाल

    टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आखिरकार शुरू हो गया है. रविवार को हुए प्रीमियर एपिसोड में न सिर्फ नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया.

    What is true love salman khan express his feeling in big boss season 19
    Image Source: Social Media

    टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आखिरकार शुरू हो गया है. रविवार को हुए प्रीमियर एपिसोड में न सिर्फ नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया. इस बार सलमान खान का अंदाज़ पहले से भी ज्यादा दिलचस्प रहा, क्योंकि इस बार उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की, जिसने फैंस को चौंका दिया.

    शो के दौरान जब कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की एंट्री हुई, तो उनके साथ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम एक्टर और डायरेक्टर जीशान कादरी भी स्टेज पर पहुंचे. सलमान ने मजाकिया अंदाज़ में तान्या से पूछा कि क्या उन्होंने "गैंग्स ऑफ वासेपुर" देखी है, जिस पर तान्या ने कहा, “नहीं.” इसके बाद सलमान ने पूछा कि फिर वह कैसी फिल्में देखती हैं, तो तान्या ने जवाब दिया – “प्रेम रतन धन पायो”. इस जवाब ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया.

    क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा ही रहता है? 

    इसके बाद तान्या ने सलमान खान से सीधा सवाल कर डाला. “सर, क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा ही रहता है?” इस पर सलमान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि सच्चा प्यार क्या होता है, मुझे नहीं पता. अभी तक न सच्चा प्यार हुआ है, न ही कुछ अधूरा रहा है.

    सलमान की लव लाइफ हमेशा रही है चर्चा में

    सलमान खान का यह बयान इसलिए भी खास रहा क्योंकि उनकी लव लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही है. वह पहले सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ रिश्ते में रह चुके हैं. संगीता बिजलानी से तो उनकी शादी तक तय हो चुकी थी और कार्ड भी छप गए थे, लेकिन आखिरी समय में शादी टूट गई.

    कौन-कौन हैं बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट?

    इस सीज़न में कई नए और चर्चित चेहरे शो का हिस्सा बने हैं. अशनूर कौर, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, बशीर अली, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिदा सदानंद, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक जैसे नाम इस सीज़न में नजर आएंगे.

    इस बार का शो होगा और भी बड़ा

    बिग बॉस 19 में इस बार सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि अन्य सेलेब्स भी होस्टिंग की भूमिका निभाते नजर आएंगे. दर्शकों को इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच की रणनीतियों, लड़ाइयों और रिश्तों का अलग ही रंग देखने को मिलेगा. प्रीमियर एपिसोड ने पहले ही बता दिया है कि यह सीजन हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होने वाला है.

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव की धांसू एंट्री पर सलमान ने उन्हें दिया खास टाइटल, फैंस ने बता दिया कौन होगा विनर