बिग बॉस का 19वां सीज़न आखिरकार धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हो गया. 24 अगस्त, रविवार की रात प्रीमियर में दर्शकों को मिला ग्लैमर, ड्रामा और भरपूर मनोरंजन लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है टीवी के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना ने, जो ‘अनुपमा’ में निभाए गए अपने किरदार से घर-घर में मशहूर हैं.
जब गौरव खन्ना मंच पर कदम रख रहे थे, तभी ‘ना जाने कहां से आया है’ पर झूमते हुए उन्होंने अपनी शुरुआत की ताजगीज़ शुरुआत. और फिर ‘मैं हूं ना’ के टाइटल ट्रैक पर ऐसी ऊर्जा और स्टाइल के साथ परफॉर्म किया कि पूरा शो जगमगा उठा—तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल उत्साहपूर्ण हो गया.
सलमान खान की तारीफ ने और बढ़ाया जोश
होस्ट सलमान खान भी गौरव की एंट्री से बेहद प्रभावित नजर आए. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में उन्हें "ग्रीन फ्लैग का ब्रांड एंबेसडर" कहकर सराहा. ये डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस द्वारा गौरव को सीज़न का ‘विजेता’ घोषित किया जा रहा है.
Winner of Bigg Boss season 19 Gaurav Khanna....#BiggBoss19 #GauravKhanna https://t.co/bvnS5YrJFu
— Curious Me!🇮🇳❤️ (@Harshakizubani) August 24, 2025
सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियां: गौरव ट्रेंड कर रहे हैं
प्रीमियर रात जैसे ही समाप्त हुआ, ट्विटर—अब ‘एक्स’—और इंस्टाग्राम पर गौरव खन्ना तेजी से ट्रेंड करने लगे. फैंस ने उनकी सादगी, ऊर्जा और आत्मविश्वास को शो की असली ताकत बताया. उनके समर्थक मानते हैं कि ये नॉमिनेशन का सबसे मजबूत दावेदार बनते दिख रहे हैं.
कलर ब्लाइंडनेस का खुलासा: मजेदार पल ने बढ़ाई स्नेह
सलमान के साथ बातचीत के दौरान गौरव ने एक हल्के-फुल्के हास्यस्पद क्षण का खुलासा किया—उन्होंने बताया कि वे कलर ब्लाइंड हैं, और अक्सर ट्रैफिक सिग्नल उन्हें भ्रमित कर देते हैं. इस छोटे से खुलासे ने माहौल में और नज़ाकत जोड़ी.
शो की असली परीक्षा अभी बाकी: रणनीतियां, ड्रामा और दोस्तियां
हालांकि गौरव की शुरुआत शानदार रही, लेकिन बिग बॉस का घर अनिश्चितताओं से भरपूर होता है. नए संबंध, रणनीतियाँ और बहसें तय करेंगी कि क्या गौरव अपनी चालाकी, पॉपुलैरिटी और अभिनय कौशल को जीत में बदल पाएँगे या नहीं.
और कौन-कौन हैं इस बार एक्शन में?
इस सीज़न के घर में कई चहेते चेहरे दिखाई देंगे, जिनमें हैं. मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, नीलम गिरी, कुनीका सचानंद, अवेज दरबार, अमाल मलिक, नगमा, बसीर अली, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, ज़ीशान कादरी, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, नतालिया जानोजसेक. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी कहानी सबसे मजबूत बन कर उभरती है, और ओटीटी की इस सबसे चर्चित रची में कौन बना विजेता!
यह भी पढ़ें: Flop होगा इस बार का Big Boss सीजन 19? सोशल मीडिया पर हो रही ऐसी चर्चा; जानें क्यों