Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे में क्या है तुर्किए कनेक्शन? जानिए किसके जिम्मे थी मेंटेनेंस की जिम्मेदारी

    Air India Plane Crash: अहमदाबाद में 12 मई को जो कुछ हुआ, उसने देशभर को गहरे सदमे में डाल दिया. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

    What is the Turkiye connection in Ahmedabad Air India plane crash
    Image Source: ANI

    Air India Plane Crash: अहमदाबाद में 12 मई को जो कुछ हुआ, उसने देशभर को गहरे सदमे में डाल दिया. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह विमान लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद ही तकनीकी खराबी के चलते एक आवासीय इमारत से टकरा गया और भयंकर आग की चपेट में आ गया. हादसे में 241 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कुछ स्थानीय नागरिक भी इसकी चपेट में आए.

    हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में इंजन फेलियर की आशंका जताई जा रही है. इस बीच इस भयावह दुर्घटना के तार तुर्किए से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं, जहां एयर इंडिया अपने कुछ विमानों की मेंटेनेंस करवाया करती थी.

    तुर्किए की कंपनी करती है देखरेख 

    दरअसल, टर्किश टेक्निक नामक तुर्किए की एक नामी एविएशन सर्विस कंपनी, एयर इंडिया के बोइंग 777 विमानों की देखरेख और सुधार का काम करती रही है. इस कंपनी के पास एयर इंडिया के कुछ विमान मेंटेनेंस के लिए भेजे जाते थे, जहां उनका बुनियादी रखरखाव, आंतरिक पुनर्व्यवस्था और तकनीकी रेट्रोफिटिंग होती थी. इंडिगो जैसी अन्य भारतीय एयरलाइंस भी कभी इस कंपनी की सेवाएं ले चुकी हैं.

    कंपनी का करार समाप्त कर चुकी है सरकार 

    हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के दौरान जब तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया, तो भारत में टर्किश उत्पादों और कंपनियों के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ने लगी. इसके बाद एयर इंडिया ने भी टर्किश टेक्निक के साथ अपने करार को समाप्त कर दिया. इसके बावजूद कुछ विमान उस समय टर्किश टेक्निक के पास मेंटेनेंस के लिए मौजूद थे. एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने इस बात की पुष्टि की थी और यह भी कहा था कि कंपनी नए विकल्पों की तलाश कर रही है.

    अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या इस दुर्घटना और टर्किश टेक्निक के मेंटेनेंस कार्य के बीच कोई सीधा संबंध सामने आता है या नहीं. सरकार की जांच रिपोर्ट ही इस दर्दनाक हादसे की असली वजह को उजागर कर पाएगी.

    ये भी पढ़ें: जहां जल गया प्लेन, टूट गई इमारत, 265 लोगों के बिखर गए चीथड़े.. वहां सही सलामत मिली भगवद गीता, देखें VIDEO