Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे ने देश ही नहीं, दुनिया को हिलाकर रख दिया है. एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो लंदन के लिए रवाना हुई थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा हॉस्टल में मौजूद 24 अन्य लोग भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए.
रेस्क्यू ऑपरेशन अब लगभग समाप्त हो चुका है, लेकिन घटनास्थल पर जो दृश्य सामने आया, वह किसी डरावने सपने से कम नहीं था. जले हुए शव, मलबा, और टूटी हुई सीटों के बीच एक ऐसी चीज मिली जिसने सबको हैरान कर दिया. भगवद गीता की एक प्रति, जो पूरी तरह सलामत थी. न कोई पन्ना जला, न कोई अक्षर मिटा. वहां मौजूद लोग इसे किसी चमत्कार की तरह देख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति दुर्घटनास्थल से भगवद गीता के पन्नों को दिखाता नजर आ रहा है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को X पर देख चुके हैं.
एक यात्री विमान में भगवद गीता साथ लेकर यात्रा कर रहे थे।
— Vaishali Poddar (@PoddarVaishali) June 13, 2025
हादसे के बाद जब मलबा मिला तो उसमें भगवद गीता बिना किसी नुकसान के सही-सलामत पाई गई। pic.twitter.com/elpWjUNPke
हादसे में बस एक जीवन और एक गीता बची
हादसे के दौरान केवल एक यात्री, रमेश विश्वाशकुमार, जीवित बच सके. वे सीट नंबर 11A पर आपातकालीन द्वार के पास बैठे थे और जैसे ही उन्होंने खतरा भांपा, विमान से कूदकर अपनी जान बचाई. उनके अनुसार, “चारों तरफ चीख-पुकार थी, लेकिन कुछ समझने से पहले ही सब कुछ खत्म हो गया.”
अहमदाबाद विमान दुर्घटना
गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के दौरान एक अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गई, जिससे भीषण हादसा हो गया. इस दुखद घटना में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 229 यात्री, 12 क्रू मेंबर और हॉस्टल में रहने वाले लोग भी शामिल हैं. दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. सरकार ने हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है. कई परिवार उजड़ गए. यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक बन गया है.
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा (टेल) मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर फंसा हुआ है. इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.
ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: ट्रैफिक जाम की वजह से छूट गई फ्लाइट, 10 मिनट की देरी और बच गई जिंदगी