मूवी की तरह पार्टनर के साथ देख पाएंगे सेम कंटेंट, एक मेसेज बदल देगा सब कुछ

    Instagram Blend Feature: सोशल मीडिया पर जब हर कोई अपने-अपने फीड में खोया रहता है, ऐसे में इंस्टाग्राम ने एक शानदार पहल की है जो रिश्तों को और करीब लाने का काम करेगी. इंस्टाग्राम ने हाल ही में Blend फीचर लॉन्च किया है.

    What is Instagram Blend Feature know how to use it
    Image Source: Freepik

    Instagram Blend Feature: सोशल मीडिया पर जब हर कोई अपने-अपने फीड में खोया रहता है, ऐसे में इंस्टाग्राम ने एक शानदार पहल की है जो रिश्तों को और करीब लाने का काम करेगी. इंस्टाग्राम ने हाल ही में Blend फीचर लॉन्च किया है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो सोशल मीडिया का अनुभव किसी खास दोस्त या पार्टनर के साथ शेयर करना चाहते हैं.

    क्या है इंस्टाग्राम का Blend फीचर?

    ब्लेंड फीचर एक पर्सनलाइज्ड कंटेंट फीड है जिसे दो लोग शेयर कर सकते हैं. यानी अब जो Reels, पोस्ट और ट्रेंडिंग कॉन्टेंट आपको पसंद आता है और जो आपके दोस्त को पसंद आता है, वह सब एक ही फीड में मिलकर दिखेगा – सिर्फ आप दोनों के लिए.

    कैसे करता है ये फीचर काम?

    आप किसी भी दोस्त, पार्टनर या परिवार के सदस्य को Blend इनवाइट भेज सकते हैं. जब सामने वाला व्यक्ति उस इनवाइट को स्वीकार कर लेता है, तो दोनों की पसंद के हिसाब से इंस्टाग्राम एक कस्टमाइज्ड फीड तैयार करता है. ये फीड सीधे DMs (Direct Messages) में दिखाई देती है. यह सिर्फ आप दोनों के लिए होती है. पूरी तरह से निजी.

    क्या हैं इसके फायदे?

    • एक जैसी पसंद, एक जैसी फीड – अब आपको अलग-अलग पोस्ट भेजने की जरूरत नहीं, जो आपको पसंद है वो उन्हें भी दिखेगा.
    • बातचीत होगी और दिलचस्प – जब फीड एक जैसी हो, तो चर्चा खुद-ब-खुद होने लगेगी.
    • रिश्ते बनेंगे और मजबूत – ये फीचर न सिर्फ मनोरंजन है, बल्कि आपके रिश्ते को और मज़बूत करने का जरिया भी बन सकता है.
    • 100% प्राइवेट – आपकी ब्लेंड फीड पूरी तरह गोपनीय रहती है. कोई तीसरा व्यक्ति इसे नहीं देख सकता. आप इस फीचर की मदद से अपने रिश्तों में मजबूती ला सकते हैं. यह फीचर केवल एक टाइमपास नहीं बल्कि  रिश्ते की मिठास बढ़ाने वाला जरिया बनने वाला है. 

    यह भी पढ़ें: 2 घंटे से डाउन है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, लॉगइन नहीं हो रहा, पोस्ट भी नहीं देख पा रहे यूजर्स