Wegovy Weight Loss Medicine Launched: बढ़ता वजन आज के समय की सबसे आम लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में से एक बन चुका है. खराब खानपान, अनियमित दिनचर्या और शारीरिक गतिविधियों की कमी के चलते मोटापा तेजी से बढ़ रहा है. लोग वजन घटाने के लिए डाइट प्लान, जिम, योग और तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन कई बार थक-हारकर या समय की कमी के कारण कोशिशें अधूरी रह जाती हैं. ऐसे में दवाओं की दुनिया से एक नया विकल्प सामने आया है.
भारत में आई अंतरराष्ट्रीय दवा वेगोवी
डेनमार्क की दवा कंपनी नोवो नोर्डिस्क (Novo Nordisk) ने मोटापे के इलाज के लिए जो दवा तैयार की है – Wegovy, अब वह भारत में भी उपलब्ध है. अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित देशों में पहले ही लोकप्रिय हो चुकी इस दवा की कीमत भारत में ₹17,345 से ₹26,015 के बीच रखी गई है. यह दवा पेन डिवाइस के रूप में मिलती है, जिसे हफ्ते में एक बार इंजेक्ट करना होता है.
कैसे काम करती है वेगोवी?
वेगोवी में Semaglutide (2.4mg) नामक दवा होती है, जो पहले टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए विकसित की गई थी. अब इसका इस्तेमाल वजन घटाने के लिए भी किया जा रहा है. यह दवा हमारे शरीर में भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन की तरह काम करती है. इसका असर भूख कम लगना, पेट जल्दी भर जाना, कम कैलोरी का सेवन, शरीर की चर्बी तेजी से कम होना. इन सभी प्रभावों के कारण वजन घटाने में मदद मिलती है.
किन लोगों के लिए उपयुक्त है ये दवा?
यह दवा हर किसी के लिए नहीं है. विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है. जिनका BMI 30 या उससे अधिक है. या फिर जिनका BMI 27 से ज्यादा है और वो डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. जिनकी जीवनशैली और डाइट कंट्रोल में लाना कठिन हो चुका है
भारत के लिए क्यों है जरूरी?
भारत में मोटापा तेजी से बढ़ रही समस्या है. हम दुनिया में तीसरे नंबर पर मोटापे और दूसरे नंबर पर टाइप-2 डायबिटीज के मामलों में आते हैं. ऐसे में वेगोवी जैसी दवाएं न केवल वजन घटाने में मदद कर सकती हैं, बल्कि भविष्य की बीमारियों जैसे दिल की बीमारी, कैंसर और इनफर्टिलिटी के खतरे को भी कम कर सकती हैं.
क्या फायदे हैं वेगोवी के?
भूख कम लगती है, जिससे कैलोरी का सेवन घटता है. दिल की बीमारियों का खतरा 20% तक कम होता है (एक्सपर्ट्स के अनुसार) मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है. मानसिक स्थिति और ऊर्जा में सकारात्मक बदलाव आता है.
क्या कोई साइड इफेक्ट भी हैं?
हां, दवा के शुरुआती इस्तेमाल में कुछ लोगों को ये समस्याएं हो सकती हैं. मतली या उल्टी, कब्ज, सिरदर्द, हल्का थकान महसूस होना, इसलिए इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह और निगरानी में ही करना चाहिए.
क्या यह स्थायी समाधान है?
नहीं, वेगोवी कोई जादू की गोली नहीं है. इसका असर तब तक ही रहेगा जब तक व्यक्ति अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करता रहे. अगर दवा छोड़ने के बाद पुरानी आदतें लौट आईं, तो वजन दोबारा बढ़ सकता है. इसलिए संतुलित आहार, नियमित एक्सरसाइज और हेल्दी जीवनशैली के साथ ही इसका उपयोग करना फायदेमंद रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी दवा को शुरू करने या बंद करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है.
यह भी पढ़ें: HIV से बचाएगी ये दवा, सिर्फ दो इंजेक्शन से 99.9 प्रतिशत सुरक्षा; FDA ने दी मंजूरी