भारत में बनेगी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसी वेब सीरीज? जानें आमिर खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर क्या बोला

    Aamir Khan On OTT: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब साउथ के मेगास्टार रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'कुली', जो साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.

    web series Game of Thrones be made in India Know what Aamir Khan said about OTT platforms
    Image Source: Social Media/ IMDB

    Aamir Khan On OTT: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब साउथ के मेगास्टार रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'कुली', जो साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. आमिर फिल्म में एक अहम कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे और फिलहाल वे इसके प्रमोशन में सक्रिय हैं.

    हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा कि अब कंटेंट रिलीज़ करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. उन्होंने कहा, "यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अब कोई भी अपना चैनल बनाकर खुद की फिल्म या वेब सीरीज रिलीज़ कर सकता है. अब 4-4 मिनट की सीरीज़ भी बन रही हैं और लोग पसंद कर रहे हैं." उन्होंने यह भी बताया कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसी महंगी सीरीज भारत में ना बनने का कारण सिर्फ बजट नहीं है, बल्कि क्रिएटिव फ्रीडम और एक्सपेरिमेंटेशन की कमी भी हो सकती है.

    “अगर फिल्म अच्छी है, तो हम रिलीज़ करेंगे” 

    इंटरव्यू में आमिर से यह भी पूछा गया कि क्या वे नए डायरेक्टर्स की फिल्में रिलीज़ करने में मदद करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “अगर आपकी फिल्म बनी हुई है और कोई उसे रिलीज नहीं कर रहा, तो आप ‘आमिर खान टॉकीज’ को भेजिए. हमारी टीम देखेगी, अगर फिल्म अच्छी लगी तो हम थिएटर में रिलीज़ करेंगे. अगर पब्लिक को पसंद आई, तो फिल्म कमाएगी और हम आपको पैसे देंगे.”

    14 अगस्त को होगी टक्कर

    'कुली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर हैं लोकेश कनगराज, और इसमें आमिर, रजनीकांत के साथ नागार्जुन भी नजर आएंगे. इसी दिन ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' भी रिलीज़ हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

    आमिर अब सिर्फ एक्टर नहीं...

    आमिर खान का यह विजन बताता है कि वे अब सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए मंच देने वाले लीडर हैं जिनके पास कहानियां हैं, पर मंच नहीं. आने वाले वक्त में शायद आमिर जैसे फिल्ममेकर्स की पहल से भारतीय सिनेमा को नया आकार मिले.

    यह भी पढ़ें- नोएडा डे केयर की घटना ने उठाए बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल, इन बातों का रखें ध्यान