Weather Update: पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड! IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया शीतलहर का अलर्ट

    दिसंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां उत्तर भारत में ठंड की दस्तक तेज हो गई है, वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बरसात की परिस्थितियाँ बन रही हैं.

    Weather Update IMD issued cold wave alert for these states
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    Weather Update: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां उत्तर भारत में ठंड की दस्तक तेज हो गई है, वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बरसात की परिस्थितियाँ बन रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को कई राज्यों के लिए शीतलहर, कोहरा और बारिश को लेकर महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. मौसम के इस बदलाव का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ने लगा है.

    तापमान में गिरावट, कोहरा बढ़ने की संभावना

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी अब तेज गति पकड़ने लगी है. बुधवार को दिसंबर महीने का सबसे ठंडा दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग दो डिग्री कम था. रात और सुबह के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है, जिससे ठंड का असर और बढ़ता महसूस हो रहा है.

    मौसम विभाग का अनुमान है कि आज सुबह शहर के कई हिस्सों में मध्यम कोहरा छा सकता है. विजिबिलिटी पर इसका असर पड़ेगा, जिसकी वजह से सुबह यातायात धीमा हो सकता है. न्यूनतम तापमान लगभग 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है.

    दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब स्तर पर बनी हुई है, जिससे सुबह की ठंड और धुंध के साथ स्मॉग का असर भी दिखाई दे सकता है.

    उत्तर प्रदेश में कोहरा लौटने लगा

    उत्तर प्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड भले न आई हो, लेकिन तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. मंगलवार रात और बुधवार सुबह कई जिलों में हल्के कोहरे की परत दिखी, जो आने वाले दिनों में और घनी हो सकती है.

    IMD के अनुसार चार दिसंबर को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि कुछ इलाकों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा परेशान कर सकता है. पांच और छह दिसंबर को भी मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह का कोहरा बढ़ सकता है. सात व आठ दिसंबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

    यही संकेत हैं कि UP में ठंड धीरे से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, पर अभी वह कड़ाके की स्थिति में नहीं पहुंची है.

    उत्तराखंड में पाला बढ़ा रहा परेशानी

    उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. रात के समय पाला जमने से सड़कें फिसलन भरी हो रही हैं और सुबह यात्रा करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मैदानी जिलों में हल्का कोहरा भी परेशान करने लगा है.

    हालांकि दिन के समय धूप खिलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन कुल मिलाकर मौसम शुष्क है. IMD का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ेगा.

    राज्य में अभी तक कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है, लेकिन जैसे ही यह सिस्टम उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा, पहाड़ी इलाकों में मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है.

    बिहार में घना कोहरा, तापमान में गिरावट

    बिहार में पिछले 24 घंटों में ठंड में अचानक तेज़ी आई है. सुबह के समय राज्य के कई जिलों खासकर बेतिया, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यातायात प्रभावित हुआ और कई प्रमुख रूटों पर वाहन धीमी गति से चले.

    IMD के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. राज्य में पछुआ हवाओं का असर बढ़ रहा है, जो मौसम को और ठंडा बनाती हैं. अगले दो दिनों तक सुबह और शाम को कोहरा छाया रह सकता है, जबकि दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

    दक्षिण भारत में भारी बारिश का रेड अलर्ट

    उत्तर भारत की बढ़ती ठंड के बीच दक्षिण भारत पूरी तरह अलग मौसम का सामना कर रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश का खतरा है.

    IMD ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण तटीय इलाकों में जलभराव, सड़क यातायात पर असर और समुद्र में ऊंची लहरों जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं.

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश अगले 48 घंटों तक जारी रह सकती है और कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा भी देखने को मिल सकती है.

    ये भी पढ़ें- पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली बना अभेद्य किला, मल्टी-लेयर सुरक्षा तैनात, चप्पे-चप्पे पर नजर?