तेज हवा और भारी बारिश के साथ मौसम ने बदली करवट, विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

    नई दिल्ली:  मई की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत के मौसम ने करवट ले ली है. गर्मी से बेहाल लोगों को शुक्रवार सुबह उस वक्त राहत मिली जब दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज आंधी और झमाझम बारिश हुई. अचानक बदले इस मौसम ने जहां तापमान में गिरावट दर्ज करवाई, वहीं लोगों के चेहरों पर भी ठंडी राहत की मुस्कान ले आया.

    Weather Update Delhi NCR Heavy Rainfall with hailstorm include many states
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली:  मई की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत के मौसम ने करवट ले ली है. गर्मी से बेहाल लोगों को शुक्रवार सुबह उस वक्त राहत मिली जब दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज आंधी और झमाझम बारिश हुई. अचानक बदले इस मौसम ने जहां तापमान में गिरावट दर्ज करवाई, वहीं लोगों के चेहरों पर भी ठंडी राहत की मुस्कान ले आया.

    दिल्ली-एनसीआर में तूफानी बारिश, पेड़ों की टहनियां टूटीं

    राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं, जो देखते ही देखते तेज बारिश में बदल गईं. कई इलाकों में पेड़ की टहनियां गिर गईं और सड़कें जलमग्न हो गईं. इससे पहले रात करीब 2 बजे भी बारिश दर्ज की गई थी. तापमान में गिरावट के साथ-साथ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.6°C और न्यूनतम 26.8°C दर्ज किया गया था. शुक्रवार को इन आंकड़ों में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है.

    उत्तर प्रदेश: धूल भरी आंधी और बारिश से बदला मौसम

    उत्तर प्रदेश में भी सुबह-सुबह मौसम ने रंग बदला. नोएडा, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद जैसे शहरों में तेज़ धूल भरी आंधी और बारिश का सिलसिला देखने को मिला. कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई. मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों तक राज्य में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

    बिहार: ओलावृष्टि से राहत, मौसम विभाग की चेतावनी

    गुरुवार को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह परिवर्तन बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के टकराव का नतीजा है. शुक्रवार को भी राज्य के सभी 38 जिलों में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

    राजस्थान में भी मौसम ने ली करवट

    राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. कई इलाकों में हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रही. बारिश से तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट आई है. जयपुर के विद्याधर नगर, परकोटा और आसपास के इलाकों में बर्फ जैसे ओले गिरे, जिसने मई में ही ठंडक का एहसास करा दिया.
     

    यह भी पढ़े: दिल्ली में इन जगहों पर लगेगा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, रेखा सरकार ने उठाया बड़ा कदम