कड़ाके की ठंड से कांपा देश, दिल्ली में तीन साल की सबसे सर्द सुबह, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी

    Weather Update: उत्तर भारत से लेकर पूर्वी और मध्य हिस्सों तक सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं तो मैदानों में कंपकंपा देने वाली ठंड लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रही है.

    Weather Update Cold wave recorded most cold day imd fog alert know update
    Image Source: ANI

    Weather Update: उत्तर भारत से लेकर पूर्वी और मध्य हिस्सों तक सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं तो मैदानों में कंपकंपा देने वाली ठंड लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रही है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ठंड ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिससे आम जनजीवन बेहाल नजर आया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.


    देश की राजधानी में मंगलवार की सुबह बीते तीन सालों की सबसे ठंडी जनवरी की सुबह दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोग अलाव और हीटर का सहारा लेने को मजबूर हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं और ठंड का यह दौर अभी जारी रहेगा.

    कई राज्यों में शीतलहर से भीषण शीतलहर का खतरा

    मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर तक का असर देखने को मिल सकता है. खासतौर पर 14 जनवरी को पंजाब और हरियाणा में बेहद ठंडी हवाओं के साथ घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है, जिससे दृश्यता पर भी असर पड़ सकता है.

    कोहरे की चादर में लिपटेगा उत्तर भारत

    पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5 से 6 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. ऐसे में यात्रियों और वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

    दक्षिण भारत में बारिश से राहत के संकेत

    दक्षिणी राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश अब धीरे-धीरे थमने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में इन इलाकों में बारिश समाप्त होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जाएंगी.

    क्या बढ़ेगा न्यूनतम तापमान?

    तापमान को लेकर अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले पांच दिनों में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी संभव है. महाराष्ट्र में भी अगले 24 घंटों तक तापमान लगभग स्थिर रहने का अनुमान है, जबकि इसके बाद अगले तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके पश्चात फिर धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.गुजरात में भी अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा. इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. देश के अन्य हिस्सों में भी फिलहाल तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव के संकेत नहीं हैं.

    कश्मीर में बर्फबारी के नए दौर के आसार

    कश्मीर घाटी में ठंड का असर और गहराने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे घाटी में बर्फबारी का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है. शुक्रवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर की संभावना है. हालांकि, विभाग का कहना है कि 21 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रह सकता है, लेकिन इस दौरान बादल छाए रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

    यह भी पढ़ेंः देश को मिलने जा रहीं 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए कौन-कौन से रूट पर दौड़ेंगी ये ट्रेन