देश को मिलने जा रहीं 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए कौन-कौन से रूट पर दौड़ेंगी ये ट्रेन

    भारतीय रेल ने आम यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे जल्द ही देशभर के 9 प्रमुख रूटों पर 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने जा रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए इन रूटों की जानकारी दी.

    India will get 9 new Amrit Bharat Express trains Find out the routes they will operate on and who will benefit
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: भारतीय रेल ने आम यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे जल्द ही देशभर के 9 प्रमुख रूटों पर 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने जा रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए इन रूटों की जानकारी दी. ये नई ट्रेनें खासकर उन यात्रियों के लिए होंगी जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और उन्हें किफायती व सुविधाजनक यात्रा की आवश्यकता होती है. इन ट्रेनों से पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के लाखों यात्रियों को फायदा होगा.

    किन 9 रूटों पर चलाई जाएंगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें

    1. गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
    2. डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
    3. न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस
    4. न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
    5. अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
    6. अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस
    7. कोलकाता (सांतरागाछी) - ताम्बरम अमृत भारत एक्सप्रेस
    8. कोलकाता (हावड़ा)-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
    9. कोलकाता (सियालदह)-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस

    अमृत भारत एक्सप्रेस का खास किराया मॉडल

    अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें नॉन-एसी स्लीपर क्लास में लंबी यात्रा करने वालों के लिए डिजाइन की गई हैं. इन ट्रेनों का किराया 1000 किमी की यात्रा के लिए लगभग 500 रुपये होगा. छोटी और मध्य दूरी की यात्रा पर किराया इसी हिसाब से कम होगा. इस किफायती किराये के कारण, ये ट्रेनें खासतौर पर उन इलाकों को जोड़ने का काम करेंगी जो भूगोल या अवसरों की कमी के कारण अक्सर अलग-थलग रह जाते हैं. इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रा को और अधिक सुलभ और आरामदायक बनाना है, साथ ही ये ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क बढ़ाने का भी काम करेंगी.

    देशभर में बढ़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस की संख्या

    दिसंबर 2023 में लॉन्च होने के बाद से अब तक 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. लेकिन अब, इन नई 9 ट्रेनों के साथ इनकी कुल संख्या 39 हो जाएगी. ये ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों और दूरदराज के इलाकों के बीच सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी. इन ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को एक नई, किफायती और तेज़ यात्रा सेवा मिलेगी.

    प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष मदद

    अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें उन प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित होंगी जो साल भर अपनी नौकरी या परिवार से जुड़ी जरूरतों के कारण लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. खासकर त्योहारों के मौसम और पीक माइग्रेशन के दौरान इन ट्रेनों का महत्व और बढ़ जाएगा. इन ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को एक भरोसेमंद, आरामदायक और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा, जिससे उनका सफर न सिर्फ आसान होगा बल्कि वे समय पर अपने गंतव्य तक भी पहुंच सकेंगे.

    ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने की काउंटर फायरिंग