दिल्लीवालों तापमान बिगढ़ गया है! ठिठुरन का एहसास, 3 डिग्री पारा, मौसम विभाग का अलर्ट; जानें आज के मौसम का हाल

    Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. गलन भरी हवाएं, घना कोहरा और गिरता तापमान आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है.

    Weather Update Cold Wave Alert IMD Issues Alert 3 degree recorded know update
    Image Source: ANI

    Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. गलन भरी हवाएं, घना कोहरा और गिरता तापमान आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने 12 जनवरी 2026 के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे बना रह सकता है, जिससे ठंड और ज्यादा परेशान कर सकती है. इसी को देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

    राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में सर्दी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते 13 वर्षों में इस क्षेत्र का सबसे कम तापमान है. यह सामान्य से करीब 4.3 डिग्री कम रहा. इससे पहले पालम में 7 जनवरी 2013 को न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. हालांकि, ऐतिहासिक रूप से पालम में सबसे कम तापमान 11 जनवरी 1967 को माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शहर के कई मौसम केंद्रों पर शीतलहर की स्थिति साफ तौर पर देखी जा रही है.

    दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गिरा पारा

    मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, आयानगर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम है. वहीं रिज क्षेत्र में तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 4.4 डिग्री नीचे रहा. लोधी रोड इलाके में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है. इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली के ज्यादातर हिस्से कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं.

    अगले दो दिन और बढ़ेगी ठंड

    सफदरजंग वेधशाला क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं, क्योंकि इस दौरान शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. राजधानी के कुछ इलाकों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. ठंडी हवाओं के चलते बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सांबा, राजौरी और पुंछ में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल