Cold Wave: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जनवरी का महीना अपने चरम पर है और ठंड का असर हर दिन और गहराता जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 12 जनवरी 2026 को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर और घना कोहरा अगले कुछ दिनों तक लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकता है.
ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी बढ़ते जा रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रह सकता है. इसी को देखते हुए दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पालम में टूटा 13 साल का रिकॉर्ड, तीन डिग्री पर पहुंचा पारा
दिल्ली में इस बार ठंड ने बीते कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी के पालम इलाके में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे कम है. यह तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा, जिससे शीतलहर की गंभीर स्थिति साफ तौर पर सामने आई है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले पालम स्टेशन पर 7 जनवरी 2013 को न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि, पालम में अब तक का सबसे कम तापमान शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो 11 जनवरी 1967 को रिकॉर्ड किया गया था. मौजूदा हालात ने राजधानी में 1960 के दशक की कड़ाके की ठंड की यादें ताजा कर दी हैं.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति
ठंड का असर केवल पालम तक सीमित नहीं रहा. राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. आयानगर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम है. वहीं रिज इलाके में तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा.
इसके अलावा लोधी रोड क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है. इन आंकड़ों से साफ है कि राजधानी के लगभग सभी हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव देखा जा रहा है.
सफदरजंग वेधशाला में भी ठंड का असर
दिल्ली की आधिकारिक सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह गिरावट आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहने की आशंका है. सुबह और देर रात ठंडी हवाएं लोगों को ज्यादा परेशान कर सकती हैं और तापमान में हल्की और गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
येलो अलर्ट जारी, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौजूदा मौसम परिस्थितियों और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए आईएमडी ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह और रात के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.
उत्तर भारत में ठंड का दौर अभी रहेगा जारी
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भी घना कोहरा और शीतलहर जनजीवन को प्रभावित कर रही है. सड़क और रेल यातायात पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत में ठंड का यह दौर अभी कुछ और समय तक बना रह सकता है. जनवरी की यह ठंड साफ संकेत दे रही है कि आने वाले दिन भी लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं सपना दीदी, 'ओ रोमियो' में जिनकी भूमिका निभा रहीं तृप्ति डिमरी? अंडरवर्ल्ड से जुड़ा है कनेक्शन