Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया. इस दर्दनाक हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जिनमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी भी शामिल थे. लेकिन इसी दुख की घड़ी में सोशल मीडिया पर एक फेक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दावा किया गया कि यह दिवंगत लेफ्टिनेंट और उनकी पत्नी का अंतिम वीडियो है. असल में यह वीडियो किसी शहीद का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स यशिका शर्मा और आशीष सहरावत का था, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया गया.
हम जिंदा हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं
इंफ्लुएंसर यशिका शर्मा ने खुद सामने आकर एक वीडियो जारी किया और साफ कहा – “हां, मैं जिंदा हूं.” उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो दरअसल उनका है, जिसे लोगों ने गलत पहचान के साथ शेयर कर दिया. "हम उस वक्त पहलगाम में थे ही नहीं. हमें खुद नहीं पता कि हमारे वीडियो को इस तरह क्यों वायरल किया जा रहा है. हमारे परिवार और जानने वालों को भी चिंता हो गई थी," – यशिका ने अपने वीडियो में कहा.
सोशल मीडिया पर कल से एक Video वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया जा रहा है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 24, 2025
यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने ये Video अपनी बताई है। इन्होंने क्या कहा, सुनिए... pic.twitter.com/N8aVr43sFa
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद केक काटकर जश्न मना रहा पााकिस्तान हाई कमीशन, वीडियो वायरल
“कृपया गलत जानकारी शेयर न करें”
यशिका ने अपील करते हुए कहा कि पहलगाम में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति हमारी पूरी संवेदना है. लेकिन फर्जी जानकारियों से न सिर्फ अफवाहें फैलती हैं, बल्कि शहीदों और उनके परिवारों की गरिमा को ठेस भी पहुंचती है. उन्होंने स्पष्ट कहा, "हम जिंदा हैं, कृपया हमारे बारे में झूठी खबरें न फैलाएं." वीडियो के अंत में उन्होंने लोगों से वायरल क्लिप को रिपोर्ट करने की अपील की.
जब वायरल हुआ झूठ, सोशल मीडिया ने संभाला मोर्चा
सोशल मीडिया पर यशिका और आशीष के वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने खुद सामने आकर उसे फर्जी बताते हुए रिपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा, "मैंने इसे यूट्यूब पर रिपोर्ट कर दिया है." वहीं, एक अन्य ने कहा, "ये सच में गैरजिम्मेदाराना हरकत है." कमेंट सेक्शन में लोगों की सहानुभूति और समर्थन साफ नजर आया.
‘व्यूज’ की होड़ में मीडिया का गैर-जिम्मेदार रवैया
यशिका और आशीष दोनों ने यह भी कहा कि यह वीडियो कुछ न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पेजों ने बिना पुष्टि के इस्तेमाल किया. उनके अनुसार, “यह चौंकाने वाला है कि जिम्मेदार संस्थाएं भी बिना जांच के गलत वीडियो फैला रही हैं. यह लोगों के न्यूज पर भरोसे को भी कमजोर कर रहा है.” उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “हमने वह वीडियो हटा दिया है और उम्मीद करते हैं कि अब यह फर्जी खबर और भ्रम फैलना बंद हो जाएगा.”
यह भी पढ़े: Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद केक काटकर जश्न मना रहा पााकिस्तान हाई कमीशन, वीडियो वायरल