Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद केक काटकर जश्न मना रहा पााकिस्तान हाई कमीशन, वीडियो वायरल

    Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के हसीन पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, और अब देशभर में आतंकवाद के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ भी कड़े कदम उठाने की मांग तेज हो गई है.

    Pakistan High Commission Celebrating pahalgam attack video viral
    Image Source: Social Media

    Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के हसीन पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, और अब देशभर में आतंकवाद के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ भी कड़े कदम उठाने की मांग तेज हो गई है.

    हमले के तुरंत बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. राजनयिक स्तर पर भी भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लेकिन इसी बीच दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन में एक रहस्यमयी ‘केक’ की एंट्री ने सबको चौंका दिया है.

    आखिर किस जश्न की तैयारी है?

    दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर पत्रकारों ने उस वक्त हलचल देखी, जब एक शख्स हाथ में केक लेकर दूतावास के अंदर जाता नजर आया. मीडिया द्वारा पूछे गए तमाम सवालों का उस व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया न ये बताया कि वो कौन है, न ये कि केक किसके लिए और क्यों लाया गया है. वर्तमान हालात में जब देश दुख और गुस्से में डूबा है, पाकिस्तान से जुड़े किसी संस्थान में किसी भी तरह का जश्न या पार्टी जैसा संकेत स्वाभाविक रूप से संदेह और आक्रोश पैदा करता है.

    भारत ने दिखाया सख्त रुख

    इस बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती की प्रक्रिया तेज कर दी है. 1 मई तक भारत और पाकिस्तान दोनों के हाई कमीशन में मौजूद स्टाफ की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी जाएगी.

    इसके अलावा सरकार ने ऐलान किया है कि पाकिस्तान के नागरिक अब SAARC Visa Exemption Scheme (SVES) के तहत भारत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. जो पाकिस्तानी नागरिक पहले से भारत में SVES के तहत मौजूद हैं, उन्हें 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.

    पाकिस्तान सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक्शन

    भारत ने केवल जमीनी स्तर पर ही नहीं, डिजिटल मोर्चे पर भी सख्ती दिखाई है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व ट्विटर) पर आधिकारिक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है, जिससे उनकी भारत में मौजूदगी डिजिटल रूप से भी सीमित हो गई है.

    पीएम मोदी के नेतृत्व में हाई-लेवल मीटिंग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

    क्या कहता है मौजूदा माहौल?

    ऐसे समय में जब देश शोक में डूबा है, पाकिस्तान हाई कमीशन में ‘केक’ जैसे प्रतीकों की मौजूदगी कई प्रश्न और भावनाएं खड़ी करती है. इस घटना ने न सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचा है, बल्कि आम नागरिकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है. भारत सरकार के अब तक के कदमों से ये साफ है कि इस बार हर मोर्चे पर सख्ती बरती जा रही है. चाहे वो कूटनीतिक स्तर हो, वीजा नीति हो या डिजिटल स्पेस.
     

    यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने मधुबनी के मंच से दे दिया पाकिस्तान को अल्टीमेटम, भाषण पढ़कर कांप उठेंगे शहबाज-मुनीर!