जम्मू-कश्मी के राजौरी जिले के वार्ड नंबर 16, कप्पा खा में एक विवाह समारोह उस समय मातम में बदल गया जब विदाई की रस्म के दौरान एक पुरानी दीवार ढह गई. इस दर्दनाक हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल दुल्हन भी फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है.
अचानक भरभराकर गिरी दीवार
जानकारी के मुताबिक, रविवार को मोहम्मद अदरीस की बेटी की शादी थी. बारात दोपहर को पहुंची थी और निकाह की रस्में पूरी की जा चुकी थीं. देर शाम जब डोली उठाने की रस्म चल रही थी, तभी आसपास के लोग भावुक पल में शामिल होने के लिए जमा हो गए थे. कुछ लोग दीवार के सहारे खड़े होकर दृश्य देख रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी और नीचे खड़े लोगों पर आ गिरी.
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत मलबे से निकाला गया. 22 घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज राजौरी पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं, अन्य घायलों का इलाज राजौरी के अस्पताल में चल रहा है और कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
अस्पताल में मचा हड़कंप
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने तत्परता से इलाज शुरू किया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और संबंधित मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, तेज आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले, जानें IMD का नया अपडेट