दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, तेज आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले, जानें IMD का नया अपडेट

    भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है और देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बदलाव सिर्फ अभी के लिए नहीं, बल्कि आने वाले सात दिनों तक मौसम रोमांचक बना रहेगा. कहीं बादल गरजेंगे तो कहीं तेज हवाएं चलेंगी और कहीं ओले गिरेंगे.

    Aaj Ka Mausam rain in many states including Delhi-UP know the new update of IMD
    File Image Source ANI

    भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है और देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बदलाव सिर्फ अभी के लिए नहीं, बल्कि आने वाले सात दिनों तक मौसम रोमांचक बना रहेगा. कहीं बादल गरजेंगे तो कहीं तेज हवाएं चलेंगी और कहीं ओले गिरेंगे.

    हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पहले ही मौसम अपना रंग दिखा चुका है. वहीं अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बारिश और तेज़ हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को चुभती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

    इन राज्यों में 60 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

    मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के प्रभाव से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसमी गतिविधियां तेज हो गई हैं. 6 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 60 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है. वहीं मध्य भारत जैसे छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में भी 8 मई तक बेमौसम बरसात जारी रह सकती है.

    यहां 70 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

    वहीं दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होगी. उत्तराखंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. गुजरात, गोवा और मराठवाड़ा में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं और कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने के आसार भी जताए गए हैं.

    कैसे रहेगा दिल्ली NCR का मौसम?

    दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश हो सकती है और तापमान भी सामान्य से नीचे रहेगा. जो गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए किसी सुकून भरी खबर है.

    ये भी पढ़ें: आज रात कुछ बड़ा होने वाला है? फिरोजपुर कैंट एरिया में टोटल ब्लैकआउट, जानिए वजह