'टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लें', पूर्व क्रिकेटर की अपील, विराट कोहली की मैदान में होगी वापसी?

    लॉर्ड्स की हार के बाद भारतीय क्रिकेट पर सवालों की झड़ी लग गई है. कोई गिल की गलतियों की बात कर रहा है, कोई कप्तानी की रणनीति पर उंगली उठा रहा है.

    virat-kohli-madanlal-test-cricket-ind-vs-eng-test-series
    Image Source: ANI

    Virat Kohli: लॉर्ड्स की हार के बाद भारतीय क्रिकेट पर सवालों की झड़ी लग गई है. कोई गिल की गलतियों की बात कर रहा है, कोई कप्तानी की रणनीति पर उंगली उठा रहा है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी मदन लाल ने जो कहा, उसने हर क्रिकेट प्रेमी को भावुक कर दिया.

    उन्होंने विराट कोहली से अपील की है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लें. मदन लाल ने कहा, "रिटायरमेंट वापस लेना कोई शर्म की बात नहीं. रिटायरमेंट वापस लेना कोई शर्म की बात नहीं होता. विराट कोहली का जज्बा और भारतीय क्रिकेट के लिए उनका समर्पण बेमिसाल है. मेरा दिल कहता है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से लिया गया संन्यास वापस ले लेना चाहिए. अगर इस सीरीज में नहीं, तो अगली में सही, लेकिन उन्हें वापसी करनी चाहिए.” मदनलाल के शब्दों में एक पुराने सच्चे फैन की उम्मीद झलकती है, जो चाहता है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट फिर उसी ऊर्जा और जुनून से लबरेज हो, जो विराट कोहली के रहते हुआ करता था।

    क्यों याद आ रहे हैं विराट कोहली?

    लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रनों के मामूली लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाजी का बिखर जाना हो, या शुभमन गिल की आक्रामकता हर मोड़ पर फैंस को विराट की कमी महसूस हुई. विराट मैदान पर विरोधियों से भिड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे.  उन्होंने मुश्किल समय में अकेले मोर्चा संभाल कर टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई है.टीम को उनकी पहचान अपनी ऊर्जा से टीम को खड़ा कर देने वाले की रही है. इसलिए जब लॉड्स के मैदान पर वो नहीं दिखे, तो हर फैन ने मन ही मन यही कहा, "काश विराट होते!" हालांकि उनकी वापसी अब मुश्किल लगती है. 

    विराट कोहली ने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने हाल ही में विम्बलडन में कहा था कि "अब मेरा समय आ गया था," और इसी सोच के साथ उन्होंने यह कठिन निर्णय लिया. लेकिन क्रिकेट में इतिहास गवाह है कि महान खिलाड़ियों की वापसी असंभव नहीं होती, और ना ही फैंस की उम्मीदें इतनी जल्दी टूटती हैं.

    एक टेस्ट करियर, जो हमेशा याद रहेगा

    मैच: 123

    रन: 9230

    औसत: 48

    शतक: 30

    विराट कोहली के ये आंकड़े सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, एक युग की कहानी हैं, जिसमें विराट कोहली हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणा बनकर उभरे. शायद विराट लौटें, शायद न लौटें। लेकिन इतना तय है कि उनके संन्यास के बाद जो खालीपन बना है, उसे भरना आसान नहीं होगा. मदन लाल की अपील ने बस वह बात ज़ोर से कह दी है, जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के दिल में पहले से थी.

    ये भी पढ़ें- एंटी टैंक जेवलिन मिसाइल से एक ही वार में धराशायी होंगे रूसी टैंक, भारत में बनेगा ये 'महाकाल'; जानिए ताकत