किस पर गुस्सा हो गए विराट कोहली, शीशे पर फेंक के मारी बोतल; VIDEO वायरल

    Virat Kohli angry: आईपीएल 2025 के लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उनके ही होम ग्राउंड पर हराकर सीजन का धमाकेदार अंत किया.

    Virat Kohli got angry on digvesh rathi viral video
    Image Source: Social Media

    Virat Kohli angry: आईपीएल 2025 के लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उनके ही होम ग्राउंड पर हराकर सीजन का धमाकेदार अंत किया. इस जीत ने न केवल आरसीबी को पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंचाया, बल्कि कप्तान जितेश शर्मा की शानदार बल्लेबाज़ी और एक विवादित मांकडिंग घटना ने मैच को सुर्खियों में ला दिया.

    जितेश शर्मा की कप्तानी पारी, LSG की जीत की उम्मीदों पर पानी

    लखनऊ द्वारा दिए गए 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की. कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली. उनका साथ विराट कोहली (54 रन) और मयंक अग्रवाल (41 रन) ने बखूबी निभाया. टीम ने यह टारगेट 8 गेंदें शेष रहते और 6 विकेट हाथ में रखकर हासिल कर लिया.

    मांकडिंग की कोशिश, विराट कोहली हुए आगबबूला

    मैच के 17वें ओवर में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब LSG के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने मांकडिंग की कोशिश की. उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान जितेश शर्मा को आउट करने की कोशिश की और अंपायर से अपील भी की. यह हरकत डगआउट में बैठे विराट कोहली को बिल्कुल रास नहीं आई और वे गुस्से में भड़क उठे. हालांकि, बाद में राठी ने अपनी अपील वापस ले ली, लेकिन मामला थर्ड अंपायर तक पहुंच चुका था. नियमों की समीक्षा के बाद जितेश शर्मा को नॉट आउट करार दिया गया. क्रिकेट में मांकडिंग को अक्सर खेल भावना के खिलाफ माना जाता है, जिससे यह घटना और भी विवादास्पद हो गई.

    पंत का शतक बेकार गया

    इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान ऋषभ पंत ने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत LSG ने 20 ओवरों में 227 रन बनाए. हालांकि इतनी बड़ी पारी खेलने के बाद भी पंत की यह मेहनत बेअसर रही, क्योंकि RCB के बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से मैच पर कब्जा जमाए रखा.

    प्लेऑफ से पहले आत्मविश्वास से लबरेज RCB

    इस जीत के साथ RCB ने यह साफ कर दिया कि वे इस बार खिताब के प्रबल दावेदार हैं. कप्तान जितेश शर्मा की फॉर्म, विराट कोहली का अनुभव और टीम का संतुलित प्रदर्शन उन्हें प्लेऑफ में एक खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बना रहा है. अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या आरसीबी इस लय को बनाए रखते हुए आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल हो पाएगी या नहीं.
     

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर को IPL क्लोजिंग सेरेमनी में दी जाएगी सलामी, BCCI ने तीनों सेना प्रमुखों को इनवाइट किया