क्रिकेट और फिल्म जगत की चर्चित जोड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आध्यात्मिक प्रवृत्ति को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में वृंदावन की यात्रा के बाद अब यह जोड़ा रविवार को अयोध्या पहुंचा, जहां उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन कर भक्तिभाव में लीन क्षण बिताए.
अयोध्या में श्रद्धा से भरे पल
रविवार सुबह विराट और अनुष्का सबसे पहले सुबह 7 बजे रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. वहां मंदिर प्रबंधन ने उन्हें विशेष प्रोटोकॉल के तहत भीतर ले जाकर दर्शन की सुविधा दी. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी संतोष तिवारी ने उन्हें पारंपरिक रामनामी ओढ़ाई. इस दौरान अनुष्का शर्मा सिर पर चुनरी डाले folded hands के साथ श्रद्धा में डूबी नजर आईं, वहीं विराट ने पूरे आदरभाव से पूजा अर्चना की.
हनुमानगढ़ी में मिला आशीर्वाद
रामलला के दर्शन के बाद यह जोड़ी सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची. यहां पुजारी हेमंत दास ने उन्हें पूजा-पाठ कराया और हनुमान जी की प्रतिमा तथा अंग वस्त्र भेंट किए. दर्शन के बाद विराट और अनुष्का ने करीब 15 मिनट तक मंदिर के महंत श्री ज्ञान दास के उत्तराधिकारी संजय दास से बंद कमरे में चर्चा की. बातचीत में उन्होंने हनुमानगढ़ी की परंपरा, राम जन्मभूमि की विरासत और अयोध्या की आध्यात्मिक संस्कृति के बारे में जानकारी ली.
वृंदावन से शुरू हुई थी भक्ति यात्रा
गौरतलब है कि इससे पहले 13 मई को विराट और अनुष्का ने वृंदावन का दौरा किया था. यह उनकी तीसरी वृंदावन यात्रा थी — पहली जनवरी 2023 में और दूसरी जनवरी 2025 में हुई थी. वृंदावन में दोनों प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे, जहां वे करीब 2 घंटे 20 मिनट तक रुके. इस दौरान संत ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप चुनरी भेंट की और आध्यात्मिक विषयों पर विस्तार से बातचीत भी की.
विराट-अनुष्का की आस्था में डूबती पहचान
विराट और अनुष्का का यह सिलसिला दिखाता है कि कैसे ग्लैमर और क्रिकेट की दुनिया से परे वे जीवन के आध्यात्मिक पक्ष को गहराई से जी रहे हैं. चाहे वृंदावन हो या अयोध्या, यह जोड़ी अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर नियमित रूप से धर्म और भक्ति की ओर अग्रसर होती दिख रही है.
यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा को क्या हुआ? थर्ड अंपायर के फैसले पर हुईं आग बबूला, सुनाई खरी -खरी