प्रीति जिंटा को क्या हुआ? थर्ड अंपायर के फैसले पर हुईं आग बबूला, सुनाई खरी -खरी

    IPL 2025 में जहां एक तरफ रोमांच चरम पर है, वहीं एक फैसले ने सबका ध्यान खींच लिया है. खासकर पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा का, जो दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद बुरी तरह नाराज़ दिखीं.

    Preity zinta got angry on third umpire decision react on social media
    Image Source: Social Media

    IPL 2025 में जहां एक तरफ रोमांच चरम पर है, वहीं एक फैसले ने सबका ध्यान खींच लिया है. खासकर पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा का, जो दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद बुरी तरह नाराज़ दिखीं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उनका गुस्सा टीम की हार पर नहीं, थर्ड अंपायर के एक फैसले पर था, जिसने मैच का रुख ही पलट दिया.

    क्या हुआ था मैदान पर?

    मामला था पंजाब किंग्स की पारी के 15वें ओवर का. दिल्ली के गेंदबाज़ मोहित शर्मा की एक बाहर जाती गेंद को शशांक सिंह ने ऊंचा शॉट मारा. गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह छक्का है. वहीं बाउंड्री लाइन पर तैनात करुण नायर ने गेंद को रोकने की कोशिश की. कैमरे में दिखा कि जब उन्होंने गेंद को टच किया, उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू चुका था. अब नियम साफ हैं. अगर कोई खिलाड़ी बाउंड्री टच करता है और साथ ही गेंद भी, तो वो सीधा छक्का होता है.

    थर्ड अंपायर ने किया बड़ा फैसला... और बड़ी गलती?

    करुण नायर खुद मान चुके थे कि वो गेंद छक्का थी. फिर मामला थर्ड अंपायर के पास गया, लेकिन उन्होंने छक्का देने से इनकार कर दिया और पंजाब को सिर्फ 1 रन मिला. यहीं से शुरू हुआ विवाद और यहीं भड़कीं प्रीति जिंटा.

    एक्स (Twitter) पर फूटा प्रीति का गुस्सा

    मैच के बाद प्रीति जिंटा ने एक्स हैंडल पर लिखा कि “IPL जैसे हाई-टेक्नोलॉजी टूर्नामेंट में अगर थर्ड अंपायर इतनी बड़ी गलती करता है, तो ये पूरी तरह अस्वीकार्य है. करुण नायर ने भी मुझसे कहा कि वो छक्का ही था. ऐसी चीज़ों की IPL में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.”

    सिर्फ 1 रन की जगह 6 रन मिलते तो...?

    मैच दिल्ली ने 3 गेंद शेष रहते जीत लिया था. अगर पंजाब को वह 6 रन मिलते, तो स्कोर 211 तक जा सकता था और शायद मैच का परिणाम कुछ और होता. ऐसे में थर्ड अंपायर का यह फैसला पंजाब किंग्स के प्लेऑफ प्लान पर भी असर डाल सकता है.

    यह भी पढ़ें: 'एक-दो सीरीज के लिए कप्तान नहीं चुनते, हमने सही खिलाड़ी को चुना...' टीम ऐलान के बाद बोले अजीत अगरकर