26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का समापन भी होगा. इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़े हैं. वहीं, जो लोग किसी कारणवश संगम तक नहीं पहुंच पाए, वे वहां से लाया गया पवित्र जल अपने ऊपर छिड़ककर तृप्ति प्राप्त कर रहे हैं.
इस बीच एक महिला ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाते वक्त कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में महिला को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए अपने फोन को भी पानी में डुबोते हुए देखा जा सकता है. जब महिला अपना फोन पानी में डुबो रही थी, तब वह कथित तौर पर अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, और बिना फोन के नुकसान की चिंता किए, उसे भी डिजिटल डुबकी का अनुभव करवा दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह दृश्य सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गया. ट्विटर (अब एक्स) पर एक यूजर स्वाति चौहान ने वीडियो शेयर करते हुए इसे लोकप्रिय टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' से जोड़ते हुए मजेदार कैप्शन दिया. स्वाति ने लिखा, "महिला की हरकतें गोपी बहू से मिलती-जुलती हैं." यह पोस्ट देखते ही कई यूजर्स ने वीडियो के इस मजेदार अंदाज पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
gopi bahu in prayagraj 😂😂😂 pic.twitter.com/ELljU36G86
— SwatKat💃 (@swatic12) February 25, 2025
गोपी बहू से हो रही तुलना
'गोपी बहू' का एक वीडियो कई साल पहले वायरल हुआ था, जिसमें वह और उनकी सास कोकिला बेन 'रसोड़े में कौन था?' पर चर्चा कर रही थीं. इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गोपी बहू को लैपटॉप को साबुन और सर्फ से धोते हुए देखा गया था. अब इस घटना के बाद लोग डुबकी लगाने वाली महिला की तुलना गोपी बहू से कर रहे हैं, और इस मजेदार मोड़ पर कुछ हल्की-फुल्की टिप्पणियां भी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः मोबाइल में चला गया पानी? भूलकर भी चावल में सुखाने की ना करें गलती, कभी ऑन नहीं होगा फोन