Women Only Paradise: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई कुछ पल के सुकून की तलाश में है. लेकिन सोचिए, ऐसी जगह जहाँ पुरुषों का कदम रखना पूरी तरह मना हो और वहां सिर्फ महिलाएं ही अपनी मर्जी से समय बिता सकें. फिनलैंड के बाल्टिक सागर में स्थित ‘सुपरशी आइलैंड’ (SuperShe Island) ठीक ऐसी ही जगह है, जिसे दुनिया भर में महिलाओं का स्वर्ग कहा जाता है.
8.4 एकड़ में फैले इस प्राइवेट आइलैंड पर महिलाएं न केवल खुद को रिलैक्स कर सकती हैं, बल्कि बिना किसी सामाजिक दबाव या पुरुष ध्यान के अपने आप को पूरी तरह खोज सकती हैं. घने जंगल, सुरम्य चट्टानी तट, फिनिश सौना और लक्जरी वुडन विला इसे किसी जन्नत से कम नहीं बनाते.
महिलाओं के लिए विशेष अनुभव
सुपरशी आइलैंड की खासियत इसकी सीमित संख्या में रहना है. आइलैंड पर एक बार में केवल आठ महिलाओं को ही ठहरने की अनुमति होती है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर महिला को पूरी प्राइवेसी और ध्यान मिल सके.
यहां महिलाएं योग और मेडिटेशन कर सकती हैं, हेल्दी डाइट का आनंद ले सकती हैं और समुद्र किनारे लंबी सैर के दौरान अपने मन को शांत कर सकती हैं. इस अनोखी जगह का मकसद सिर्फ आराम नहीं, बल्कि महिलाओं को अपनी असली क्षमताओं और खूबसूरती का एहसास कराना भी है.
क्रिस्टीन रोथ: महिलाओं के लिए जन्नत बनाने वाली
सुपरशी आइलैंड की स्थापना 2018 में पूर्व अमेरिकी टेक सीईओ क्रिस्टीन रोथ ने की थी. उनका मानना था कि महिलाएं अक्सर मेल अटेंशन और सामाजिक अपेक्षाओं के चलते अपनी असली पहचान और खूबसूरती को छुपा देती हैं.
रोथ चाहती थीं कि महिलाओं को ऐसा स्पेस मिले जहां वे खुलकर हंस सकें, बिना मेकअप के आराम कर सकें और अपनी क्षमताओं को पहचान सकें. क्रिस्टीन के अनुसार, यह आइलैंड महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने का एक अनोखा मंच है.
पुरुष मालिक, लेकिन महिलाओं का ही राज
साल 2023 में इस आइलैंड को एक पुरुष शिपिंग एग्जीक्यूटिव, देयान मिहोव (Deyan Mihov) ने लगभग 1 मिलियन यूरो में खरीदा. हालांकि, खरीद के बावजूद आइलैंड के मूल कॉन्सेप्ट में कोई बदलाव नहीं आया. यहां अब भी केवल महिलाएं ही आइलैंड के अनुभव का आनंद लेती हैं.
केवल आवश्यक कार्यों जैसे मेंटेनेंस और प्लंबिंग के लिए ही पुरुषों को सीमित समय के लिए आइलैंड पर आने की इजाजत दी जाती है. इसके अलावा, समय-समय पर महिला पेशेवरों को नियुक्त किया जाता है ताकि महिलाओं की स्वतंत्रता और अनुभव पर कोई असर न पड़े.
क्यों है यह आइलैंड इतना खास?
सुपरशी आइलैंड सिर्फ एक छुट्टी बिताने की जगह नहीं, बल्कि महिलाओं को अपने आप से जुड़ने, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और अपनी क्षमता को पहचानने का एक अवसर देता है.
यहां का अनुभव महिलाओं को यह एहसास कराता है कि आत्मनिर्भरता और सुकून के लिए किसी पुरुष की मौजूदगी जरूरी नहीं है. इस आइलैंड की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ी है, और इसे दुनिया भर में महिलाओं का स्वर्ग और “No Men Allowed” स्पेस कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाड़ियों के लिए नई मुसीबत, SS और SG कंपनियों ने तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट, करोड़ों का होगा नुकसान