बांग्लादेश के खिलाड़ियों के लिए नई मुसीबत, SS और SG कंपनियों ने तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट, करोड़ों का होगा नुकसान

    BCCI vs BCB: बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने हाल ही में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत में अपने वेन्यू बदलने की मांग की थी, लेकिन अब यह मांग उन्हें बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. भारत की प्रमुख बैट कंपनियों, एसजी (SG) और सरीन स्पोर्ट्स (SS) ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से अपने बैट कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं.

    BCB vs BCCI SS will not renew contract with Bangladesh players
    Image Source: ANI/ File

    BCCI vs BCB: बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने हाल ही में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत में अपने वेन्यू बदलने की मांग की थी, लेकिन अब यह मांग उन्हें बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. भारत की प्रमुख बैट कंपनियों, एसजी (SG) और सरीन स्पोर्ट्स (SS) ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से अपने बैट कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं, जिससे न केवल क्रिकेटर्स बल्कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को भी एक बड़ा झटका लगने वाला है.

    बांग्लादेशी क्रिकेट पर भारत-बांग्लादेश के संबंधों का असर 

    भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक और क्रिकेटीय तनाव के कारण, एसजी ने पहले ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों से अपना कॉन्ट्रैक्ट नवीनीकरण रोक दिया था. अब SS ने भी अपनी सेवाएं बांग्लादेश से वापस ले ली हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एसजी और एसएस के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने का समय नजदीक था, लेकिन तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल के कारण यह प्रक्रिया धीमी हो गई और अंततः दोनों कंपनियों ने बांग्लादेश के प्रमुख क्रिकेटर्स से अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए हैं.

    भारत और सिंगापुर का बांग्लादेश से बिजनेस बंद

    बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के कारण भारत और सिंगापुर जैसे देशों ने भी वहां अपने व्यापारिक संबंधों पर असर डाला है. भारत और सिंगापुर की कई खेल कंपनियां बांग्लादेश में अपने उत्पाद बनवाती थीं, लेकिन अब उन्होंने इस पर रोक लगा दी है. इससे बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को भी एक गंभीर नुकसान हो सकता है.

    टी20 वर्ल्ड कप मैचों का बदलेगा वेन्यू?

    हालांकि बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन न करने की बात की है और श्रीलंका में मुकाबले खेलने की इच्छा जताई है, लेकिन बीसीसीआई इसके पक्ष में नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई बांग्लादेश के वेन्यू बदलने के लिए तैयार है, लेकिन वह इन मुकाबलों को भारत से बाहर नहीं होने देगी. बांग्लादेश के मैचों को कोलकाता और मुंबई के बजाय चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में आयोजित करने की संभावना जताई जा रही है.

    ये भी पढ़ें: BBL में पाकिस्तानी खिलाड़ी की भारी बेइज्जती, बीच मैच में जाना पड़ा मैदान से बाहर; शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज