सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है. कभी स्टंट के वीडियो होते हैं, कभी अतरंगी हरकतें, और कभी जुगाड़ के वीडियो. इन दिनों एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देख आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आने वाली है. दरअसल एक शख्स सड़कों पर बेड लेकर निकला है. जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा. आप सोच रहे होंगे कि आखिर बेड लेकर कोई कैसे निकल सकता है, आइए जानते हैं.
क्या था वीडियो में खास?
इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने एक बहुत ही अजीबोगरीब जुगाड़ किया है. उसने एक पलंग की बॉडी में कार के पहिए, मोटर और स्टीयरिंग फिट करवा दिए हैं. इसके बाद वह इस जुगाड़ को लेकर सड़क पर निकल पड़ा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
वीडियो किसने पोस्ट किया?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर noyabsk53 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और 4 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखने के बाद लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "पूरा कार समाज डरा हुआ है." दूसरे यूजर ने लिखा, "इस कारीगर को हम 5 लाख नहीं, 50 लाख देंगे." तीसरे यूजर ने पूछा, "वो सब तो ठीक है, मगर मुड़ेगा कैसे?" एक और यूजर ने लिखा, "ऐसा सिर्फ इंडिया में ही दिख सकता है." एक अन्य ने लिखा, "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है." यह वीडियो सोशल मीडिया पर जुगाड़ के अजीब तरीके से लेकर आने वाले एक और नए ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है. ऐसा जुगाड़ केवल हमारे देश में ही देखने को मिलता है, और यह सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.