कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में VHP का 'सनातनी सर्टिफिकेट' अभियान, दुकानों को मिलेगा विशेष प्रमाणपत्र

    विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली में एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत वे कांवड़ यात्रा के रूट पर स्थित दुकानों को ‘सनातनी सर्टिफिकेट’ जारी करेंगे.

    VHP Sanatani Certificate campaign in Delhi Kanwar Yatra
    Image Source: ANI

    सावन महीने का आगमन होते ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी मौके पर, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली में एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत वे कांवड़ यात्रा के रूट पर स्थित दुकानों को ‘सनातनी सर्टिफिकेट’ जारी करेंगे. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन दुकानों और प्रतिष्ठानों को प्रमाणित करना है जो शाकाहारी खाद्य पदार्थों का वितरण करते हैं और सनातन हिंदू संस्कृति के अनुरूप अपने व्यवसाय को चलाते हैं.

    क्या है ‘सनातनी सर्टिफिकेट’ अभियान?

    विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि श्रद्धालु जो कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में रुकते हैं, उन्हें ऐसी जगहों पर भोजन और अन्य सामान मिलना चाहिए जो सनातन संस्कृति के अनुसार संचालित होते हों. इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, विहिप ने दिल्ली भर में एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत रेस्टोरेंट्स, होटल्स और किराना स्टोर्स का निरीक्षण किया जा रहा है.

    टीमें दुकानों का निरीक्षण करने के बाद उन पर एक स्टिकर चिपका रही हैं, जिस पर लिखा है कि यह प्रतिष्ठान सनातन हिंदू संस्कृति के तहत संचालित है. यह सर्टिफिकेट दुकान की शुद्धता को प्रमाणित करता है और श्रद्धालुओं को यह विश्वास दिलाता है कि वे जो स्थान चुन रहे हैं, वह धार्मिक दृष्टिकोण से शुद्ध और मान्य है.

    कैसे हो रहा है निरीक्षण?

    विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के 173 क्षेत्रों में 150 टीमों का गठन किया है, जो इन प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण कर रही हैं. टीमों के सदस्य स्थानीय धार्मिक संगठनों और संस्थाओं के सहयोग से सर्वे कर रहे हैं. वीएचपी के राज्य मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत जुलाई महीने के अंत तक लगभग 5,000 दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा. उनका कहना है कि इस पहल का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा जल लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पवित्रता बनाए रखना है, ताकि वे केवल प्रमाणित सनातन प्रतिष्ठानों में ही भोजन करें और उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो सके.

    कांवड़ यात्रा रूट पर मीट की दुकानों पर लगाई जाएगी रोक

    दिल्ली में कांवड़ यात्रा की तैयारियों के बीच, मंत्री कपिल मिश्रा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के रूट पर स्थित मीट की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इन दुकानों से यात्रा मार्ग पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा हो सकती है, और उनकी धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस कदम को उठाया जा रहा है.

    इसके अलावा, दिल्ली के मेयर, राजबल ने भी इस पहल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पहले दुकानदारों से अपील की जाएगी कि वे अपनी दुकानें बंद रखें, और अगर वे इस अपील का पालन नहीं करते हैं, तो एमसीडी की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. इस कदम का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना और उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है.

    ये भी पढ़ेंः इजरायल-ईरान की जंग भूल जाइए, अब इस देश में शुरू हुआ युद्ध? कहीं ये थर्ड वर्ल्ड वॉर की चिंगारी तो नहीं!