जब न्यूयॉर्क की सड़कों पर बहने लगीं गाड़ियां, स्टेशन बन गए तालाब; अमेरिका में बाढ़ का कहर

    घंटों की मूसलाधार बारिश ने न सिर्फ ट्रैफिक को जाम कर दिया, बल्कि रेलवे स्टेशनों से लेकर अंडरग्राउंड अपार्टमेंट तक, हर जगह जलजला उतरा हुआ है.

    vehicles flowing on New York Floods wreaked havoc in America
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    अमेरिका के पूर्वोत्तर हिस्सों में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी जैसे शहर पानी में डूबने लगे हैं. घंटों की मूसलाधार बारिश ने न सिर्फ ट्रैफिक को जाम कर दिया, बल्कि रेलवे स्टेशनों से लेकर अंडरग्राउंड अपार्टमेंट तक, हर जगह जलजला उतरा हुआ है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी को आपातकाल घोषित करना पड़ा. उन्होंने जनता से साफ कहा है- बेवजह बाहर मत निकलो.

    हालात और बिगड़ते गए

    नेशनल वेदर सर्विस ने न्यूयॉर्क शहर के सभी पांच बरो—ब्रुकलिन, मैनहट्टन, स्टेटन आइलैंड, ब्रॉन्क्स और क्वींस—के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है. सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है जो बेसमेंट अपार्टमेंट में रहते हैं. न्यूयॉर्क सिटी इमरजेंसी मैनेजमेंट ने सीधे चेतावनी दी—अगर आप जमीन से नीचे रहते हैं, तो सचेत रहिए. बिना किसी चेतावनी के पानी वहां तक पहुंच सकता है, और वह भी रात के अंधेरे में.

    सोमवार शाम से हालात और बिगड़ते गए. मैनहट्टन के चेल्सी इलाके में शाम 7:30 बजे तक 1.47 इंच बारिश दर्ज हुई, जबकि स्टेटन आइलैंड में ये आंकड़ा 1.67 इंच तक पहुंच गया. ये सिर्फ संख्या नहीं है, इसका मतलब है कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तैरती हुई दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग अपनी कारों को सड़क पर बहता देख रहे हैं या स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं.

    आपातकालीन सेवाएं पूरी रात हाई अलर्ट पर रहीं

    रेलवे स्टेशन तो जैसे पानी में तब्दील हो चुके हैं. एक वीडियो में लोग ट्रेन के डिब्बे से नीचे उतरते हैं और सामने प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक चलता हुआ दरिया दिखता है. आपातकालीन सेवाएं पूरी रात हाई अलर्ट पर रहीं. रेस्क्यू टीमें गश्त कर रही हैं, लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं.

    न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क के अलावा वर्जीनिया और मैरीलैंड के कुछ हिस्सों में भी हालात चिंताजनक हैं. फ्लैश फ्लड की चेतावनियां पहले ही जारी कर दी गई हैं. इस मौसमीय कहर के चलते शहर का रोज़मर्रा का जीवन थम गया है. स्कूल बंद हैं, सड़कों पर जाम है और लोग बेसमेंट छोड़कर ऊपरी मंजिलों में पनाह ले रहे हैं.

    यह सिर्फ एक मौसमी बदलाव नहीं, बल्कि जलवायु संकट का संकेत है—ऐसा अमेरिका के कई मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है. और जब न्यूयॉर्क जैसा हाई-टेक शहर बाढ़ से बेहाल हो जाए, तो सोचिए बाकी जगहों की हालत क्या होगी.

    ये भी पढ़ेंः दिल्लीवालों को सीएम रेखा गुप्ता देंगी बड़ा तोहफा, जानिए क्या है वो ₹60000000000 रुपये का मेगा प्रोजेक्ट