Varanasi News: वाराणसी, जिसे दुनिया के सबसे प्राचीन नगरों में गिना जाता है, अब स्वच्छता की दिशा में एक अनोखी पहल के साथ पूरे देश के लिए उदाहरण बनने जा रहा है. काशी को साफ और सुंदर बनाने के लिए वाराणसी नगर निगम ने एक ऐसा प्रस्ताव पारित किया है, जो आम जनता को भी इस मुहिम का भागीदार बनाएगा और साथ ही उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन भी देगा.
वाराणसी नगर निगम की हालिया कार्यकारिणी बैठक में पार्षद श्यामआसरे मौर्य द्वारा रखे गए एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया है. इस प्रस्ताव के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति शहर में कहीं भी गंदगी फैलाते या कूड़ा फेंकते किसी को देखता है और उसकी फोटो “स्मार्ट काशी ऐप” पर अपलोड करता है, तो उसे ₹500 का इनाम मिलेगा.
जनता बनेगी स्वच्छता सैनिक
वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह योजना सिर्फ सफाई कर्मचारियों या अधिकारियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें हर नागरिक को भागीदार बनाया जाएगा. कोई भी नागरिक अगर स्मार्ट काशी ऐप पर गंदगी से जुड़ी फोटो अपलोड करता है, तो फोटो की पुष्टि होने के बाद उसके बैंक खाते में सीधे ₹500 भेजे जाएंगे.
स्मार्ट काशी ऐप को किया जा रहा है अपग्रेड
फिलहाल स्मार्ट काशी ऐप को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि उपयोगकर्ता आसान और सुरक्षित तरीके से फोटो, लोकेशन और अपने बैंक विवरण अपलोड कर सकें. यह प्रक्रिया पूरी होते ही अगले एक महीने के भीतर यह योजना पूरी तरह से लागू हो जाएगी. इस पहल का उद्देश्य सिर्फ गलियों और सड़कों को साफ करना नहीं है, बल्कि यह लोगों को जागरूक, जिम्मेदार और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध नागरिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
हर नागरिक बन सकता है “स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर”
यह योजना काशी को सिर्फ एक धार्मिक और ऐतिहासिक शहर नहीं, बल्कि एक आधुनिक, स्मार्ट और स्वच्छ नगरी बनाने की दिशा में बेहद प्रभावशाली साबित हो सकती है. तो अगली बार अगर आप किसी को कूड़ा फेंकते देखें, तो सिर्फ नाराज़ मत हों – फोन उठाइए, फोटो खींचिए, अपलोड कीजिए और बन जाइए 500 रुपये के हकदार! स्वच्छ काशी, सुंदर काशी की दिशा में आपका एक क्लिक भी बड़ा बदलाव ला सकता है.
ये भी पढ़ें: यूपी के स्कूलों में डिजिटल क्रांति, 324 करोड़ से बनेंगे 2700 स्मार्ट क्लासरूम, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं