Parliament Winter Session: वंदे मातरम् पर संसद में होगी चर्चा...चर्चा के लिए 10 घंटे का समय तय

    Vande Mataram will be discussed in Parliament

    संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया. दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर हंगामा हुआ. विपक्ष चर्चा के लिए अड़ा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार संसद में इस ऐतिहासिक गीत पर लगभग 10 घंटे की विशेष चर्चा आयोजित करने पर विचार कर रही है. यह विस्तृत बहस संभवतः गुरुवार और शुक्रवार को रखी जा सकती है. रिपोर्ट्स में यह भी संकेत मिला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस चर्चा में भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं.