Vande Bharat Sleeper Train: नए साल में रेलवे का बड़ा ऐलान, अब रात का सफर होगा लग्जरी और तेज

    Vande Bharat Sleeper Train: नए साल की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार ने रेलवे यात्रियों को एक खास सौगात दी है. भारतीय रेलवे जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है.

    Vande Bharat Sleeper Train Routes announced by railway
    Image Source: Social Media

    Vande Bharat Sleeper Train: नए साल की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार ने रेलवे यात्रियों को एक खास सौगात दी है. भारतीय रेलवे जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जो पूर्वोत्तर भारत को देश के बाकी हिस्सों से और मजबूती से जोड़ेगी. इस हाईटेक ट्रेन के रूट, सुविधाओं और संभावित किराए को लेकर अब तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी पुष्टि की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका उद्घाटन करने वाले हैं.


    रेल मंत्रालय के मुताबिक, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी और कोलकाता के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल और असम के बड़े हिस्से को कवर करेगी, जिससे दोनों राज्यों के बीच यात्रा पहले से ज्यादा तेज और आरामदायक हो जाएगी.हाल ही में इस ट्रेन का अंतिम हाई-स्पीड ट्रायल कोटा–नागदा सेक्शन पर सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जहां इसने 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू ली. यह ट्रायल रेलवे सुरक्षा आयुक्त की देखरेख में हुआ था.

    अगले 6 महीनों में 8 ट्रेनें, साल के अंत तक 12

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आने वाले छह महीनों में 8 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें ट्रैक पर उतरेंगी, जबकि साल के अंत तक यह संख्या 12 तक पहुंच सकती है. खास बात यह है कि ट्रेन के भोजन में भी क्षेत्रीय स्वाद का ध्यान रखा जाएगा.गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में असमिया व्यंजन, जबकि कोलकाता से रवाना होने वाली ट्रेन में बंगाली खाने का स्वाद मिलेगा.

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: कोच और क्षमता

    इस आधुनिक ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे.इनमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल होगा.एक साथ करीब 823 यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे.

    फीचर्स जो इस ट्रेन को बनाते हैं खास

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को सेमी हाई-स्पीड कैटेगरी में रखा गया है, जिसकी डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है.लंबे सफर के लिए इसमें आरामदायक और सॉफ्ट बर्थ दी गई हैं.कोचों को जोड़ने वाले वेस्टीब्यूल और ऑटोमैटिक दरवाजे यात्रा को आसान बनाते हैं.बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और कम शोर की वजह से सफर शांत और स्मूद होगा.सुरक्षा के लिए ट्रेन में कवच सिस्टम और इमरजेंसी टॉक-बैक सुविधा मौजूद है.स्वच्छता के लिहाज से कोचों में आधुनिक डिसइन्फेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.लोको पायलट के लिए एडवांस कंट्रोल और सेफ्टी फीचर्स से लैस ड्राइवर केबिन दिया गया है.एरोडायनामिक डिजाइन और ऑटोमैटिक बाहरी दरवाजे इसे तकनीकी रूप से भी बेहद उन्नत बनाते हैं.

    कब होगा उद्घाटन?

    सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन जनवरी महीने में ही किया जाएगा.15 से 20 दिनों के भीतर इसकी शुरुआत हो सकती है.संभावना जताई जा रही है कि 17 या 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे.

    कितना हो सकता है किराया?

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्लीपर ट्रेन का किराया इस प्रकार हो सकता है. थर्ड एसी: करीब 2300 रुपये (गुवाहाटी से कोलकाता)सेकंड एसी: लगभग 3000 रुपये, फर्स्ट एसी: करीब 3600 रुपये

    यह भी पढ़ें: School Holidays 2026: नए साल में छुट्टियों की बहार! जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? देखें लिस्ट