Bank Holidays 2025: क्या आज खुले हैं बैंक? चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

    Bank Holidays 2025: नए साल की शुरुआत होते ही कई लोग अपने अटके हुए बैंकिंग काम निपटाने की योजना बनाते हैं. किसी को नकद निकासी करनी होती है, तो कोई लेन-देन या जरूरी दस्तावेजों से जुड़ा काम पूरा करना चाहता है. 

    Bank Holiday Today are bank open today or not check list here
    Image Source: Social Media

    Bank Holidays 2025: नए साल की शुरुआत होते ही कई लोग अपने अटके हुए बैंकिंग काम निपटाने की योजना बनाते हैं. किसी को नकद निकासी करनी होती है, तो कोई लेन-देन या जरूरी दस्तावेजों से जुड़ा काम पूरा करना चाहता है. 

    ऐसे में 1 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे या नहीं, यह सवाल हर साल लोगों के मन में रहता है. भारत में बैंक छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी नहीं होतीं, बल्कि राज्यों के स्थानीय त्योहारों और परंपराओं के अनुसार तय की जाती हैं. 1 जनवरी 2026 को नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत हो रही है, लेकिन क्या इस दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे? इसका जवाब RBI के हॉलिडे कैलेंडर में छिपा है.

    1 जनवरी 2026 को बैंक बंद रहेंगे या खुले?

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, न्यू ईयर डे (1 जनवरी) को देशभर में एकसाथ बैंक अवकाश नहीं है. यानी यह दिन नेशनल बैंक हॉलिडे नहीं माना गया है. हालांकि, कुछ राज्यों में स्थानीय पर्व और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि बाकी राज्यों में सामान्य बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी.

    इन राज्यों में 1 जनवरी को बैंक रहेंगे बंद

    RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में 1 जनवरी 2026 को बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों में न्यू ईयर डे और कुछ जगहों पर गान-न्गाई (Gaan-Ngai) जैसे क्षेत्रीय त्योहारों के कारण अवकाश घोषित किया गया है. इन राज्यों की प्रमुख जगहों पर बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी, जिनमें चेन्नई, कोलकाता, आइजोल, गंगटोक, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलॉन्ग जैसे शहर शामिल हैं.

    इन राज्यों में बैंक रहेंगे खुले

    ऊपर बताए गए राज्यों को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. यहां ग्राहक अपने रोजमर्रा के बैंकिंग काम बिना किसी परेशानी के निपटा सकते हैं. 

    डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी पूरी तरह चालू

    जिन राज्यों में 1 जनवरी को बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, वहां भी डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ग्राहक घर बैठे कई जरूरी काम कर सकेंगे, जैसे UPI से पेमेंट और ट्रांजैक्शन, मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल, इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं.

    ATM से कैश निकासी

    हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि शाखा में जाकर किए जाने वाले काम, जैसे बड़े कैश डिपॉजिट, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट या लोन से जुड़े दस्तावेजी कार्य, छुट्टी वाले राज्यों में उपलब्ध नहीं होंगे. अगर आप 1 जनवरी को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पहले अपने राज्य की छुट्टियों की सूची जरूर जांच लें, ताकि नए साल की शुरुआत बिना किसी असुविधा के हो सके.

    यह भी पढ़ें: 'ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः' पीएम मोदी ने इस श्लोक से दी नए साल की बधाई, क्या है इसका मतलब