New Year 2026: आज 1 जनवरी 2026 के साथ ही पूरी दुनिया ने नए साल का स्वागत किया. भारत में भी राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ और अन्य बड़े शहरों में नववर्ष को लेकर उत्साह और उमंग देखने को मिली. इस खास मौके पर देश के शीर्ष नेताओं ने भी आगे आने वाले साल के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल 2026 के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि 2026 आप सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए. आपके सभी प्रयास सफल हों और हर काम में पूर्णता मिले. पीएम मोदी ने समाज में शांति और सौहार्द बने रहने की प्रार्थना भी की.
2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए। सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026
ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।
स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥ pic.twitter.com/vMhlHe3fGR
राहुल गांधी ने की खुशहाली और सफलता की कामना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी नए साल के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां, बेहतर स्वास्थ्य और नई सफलताएं लेकर आए. राहुल गांधी का यह संदेश उम्मीद और सकारात्मकता से भरा रहा.
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2025
Wishing everyone a very Happy New Year 2026! pic.twitter.com/DqJYctGyM6
मल्लिकार्जुन खरगे का संदेश, अधिकारों और लोकतंत्र पर दिया जोर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नए साल 2026 के अवसर पर एक पत्र के जरिए देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने इस पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि नए वर्ष को कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए.खरगे ने काम करने के अधिकार, मतदान के अधिकार और सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार को लोकतंत्र की बुनियाद बताया.
युवाओं, महिलाओं और किसानों को लेकर साझा संकल्प की अपील
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संदेश में कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आर्थिक मजबूती और समाज के हाशिए पर मौजूद लोगों का सम्मान—ये सभी नए साल के साझा लक्ष्य होने चाहिए. उन्होंने देशवासियों से संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की अपील की. खरगे ने अंत में कहा कि आने वाला वर्ष सभी के जीवन में सुख, प्रगति और समृद्धि लेकर आए.
यह भी पढ़ें: Rule Change 2026: रेलवे, बैंक, आधार- UPI तक आज से बदल गए ये नियम, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर?