LPG Price Hiked: साल 2026 की शुरुआत होते ही आम लोगों और कारोबारियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. नए साल के पहले ही दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव करते हुए कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में ये नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू कर दी गई हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू उपयोग में आने वाले 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.
19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ी कीमत
तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर पर की है. प्रति सिलेंडर 111 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यापारियों की लागत बढ़ने की आशंका है.यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कारोबारी वर्ग नए साल में खर्च कम रखने की उम्मीद कर रहा था.
महानगरों में क्या हो गए नए रेट?
1 जनवरी 2026 से लागू नई कीमतों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1580.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है.कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये कर दी गई है.मुंबई में पहले जो सिलेंडर 1531.50 रुपये में मिल रहा था, अब उसके लिए 1642.50 रुपये चुकाने होंगे.वहीं चेन्नई में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1739.50 रुपये से बढ़कर 1849.50 रुपये पहुंच गई है.
दिसंबर में मिली थी राहत, अब फिर झटका
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2025 की शुरुआत में तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए थे.1 दिसंबर 2025 से दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये तक की कटौती की गई थी.इतना ही नहीं, नवंबर 2025 में भी कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिली थी. उस समय दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई चारों शहरों में दाम घटाए गए थे.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस
जहां कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम लगातार बदल रहे हैं, वहीं घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली हुई है.14 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें कई महीनों से स्थिर बनी हुई हैं.फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868 रुपये में उपलब्ध है. इन दरों में 1 जनवरी 2026 को कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR को मिला नए साल का गिफ्ट, PNG की कीमतों में हुई कटौती; जानें नया रेट