पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिले क्रिकेट टैलेंट वैभव सूर्यवंशी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

    Vaibhav Sooryavanshi Meet PM Modi: भारतीय क्रिकेट जगत के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को उस समय एक खास पल मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की.

    Vaibhav Sooryavanshi Meet PM Modi at patna airpot viral photos
    Image Source: Social Media

    Vaibhav Sooryavanshi Meet PM Modi: भारतीय क्रिकेट जगत के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को उस समय एक खास पल मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की. यह मुलाकात न केवल वैभव के लिए यादगार रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में छा गई.

    देश की उम्मीद बनते वैभव, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

    पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से वैभव और उनके परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा. पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद वैभव सूर्यवंशी को देशभर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. कई लोग उन्हें अगला 'क्रिकेट स्टार' बता रहे हैं.

    तस्वीरों में दिखा आत्मीय क्षण

    तस्वीरों में पीएम मोदी वैभव और उनके परिवार के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वैभव की मुस्कान और पीएम मोदी का स्नेहिल भाव, इन तस्वीरों को बेहद खास बना देता है. यह मुलाकात केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं थी, बल्कि यह एक प्रेरणादायक संदेश भी है कि देश का नेतृत्व नए टैलेंट को पहचान देने और प्रोत्साहित करने में विश्वास रखता है. वैभव जैसे युवाओं के लिए यह एक मोटिवेशनल मोमेंट साबित हो सकता है.


    यह भी पढ़ें: UPI और ATM से कब और कैसे निकाल पाएंगे PF का पैसा? यहां जानें प्रोसेस