UPI और ATM से कब और कैसे निकाल पाएंगे PF का पैसा? यहां जानें प्रोसेस

    EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने प्लेटफॉर्म को पूरी तरह डिजिटल और यूज़र फ्रेंडली बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. जून 2025 से EPFO का नया वर्जन "EPFO 3.0" शुरू होने की उम्मीद है, जो PF खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज़ और पारदर्शी बना देगा.

    EPFO 3.0 How to withdraw pf money from atm and upi
    Image Source: EPFO

    EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने प्लेटफॉर्म को पूरी तरह डिजिटल और यूज़र फ्रेंडली बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. जून 2025 से EPFO का नया वर्जन "EPFO 3.0" शुरू होने की उम्मीद है, जो PF खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज़ और पारदर्शी बना देगा.

    ATM और UPI से सीधा पैसा निकाले, बिना झंझट के

    अब PF क्लेम के लिए लंबी कागज़ी प्रक्रिया और अप्रूवल के इंतज़ार की ज़रूरत नहीं होगी. EPFO 3.0 के अंतर्गत सदस्य अपने खाते से पैसा ATM कार्ड या UPI के ज़रिए भी निकाल सकेंगे. फॉर्म भरने और अप्रूवल की परंपरागत प्रक्रिया का अंत क्लेम का 90% हिस्सा ऑटोमैटिक प्रोसेस होगा. सिर्फ 3 दिनों में सेटलमेंट संभव

    EPFO 3.0 के प्रमुख बदलाव

    ATM विड्रॉल कार्ड: EPFO एक विशेष कार्ड जारी करेगा जो PF अकाउंट से लिंक होगा. इससे सदस्य ATM से सीधे पैसा निकाल सकेंगे.

    UPI इंटीग्रेशन: PF से पैसा निकालना और ट्रांसफर करना अब UPI ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe से भी संभव होगा.

    डिजिटल KYC अपडेट: मोबाइल OTP के ज़रिए UAN से जुड़ी जानकारी अपडेट करना अब आसान होगा.

    साइबर सुरक्षा:  हर लेन-देन पर OTP, फेस ऑथेंटिकेशन और एनक्रिप्शन जैसी तकनीकों से सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

    ATM से PF कैसे निकालें?

    EPFO विड्रॉल कार्ड प्राप्त करें. ऑनलाइन पोर्टल या ऐप से क्लेम दर्ज करें. क्लेम सेटलमेंट के बाद ATM से विड्रॉल करें. निकासी की राशि कारण पर निर्भर करेगी (50% से 90% तक)

    PF निकासी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

    EPFO 3.0 का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी चीज़ें पहले से तैयार रखें. UAN (Universal Account Number) एक्टिव होना चाहिए. मोबाइल नंबर, आधार, पैन और बैंक डिटेल्स UAN से लिंक हों. पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, कैंसिल चेक और UPI/ATM लिंकिंग जरूरी

    EPFO 3.0: भविष्य निधि का भविष्य

    EPFO 3.0 केवल एक तकनीकी अपग्रेड नहीं, बल्कि कर्मचारियों के लिए एक डिजिटल क्रांति है. इससे फंड तक पहुंच सरल, सुरक्षित और तेज़ हो जाएगी. अब PF निकासी हफ्तों नहीं, कुछ दिनों या मिनटों की बात होगी.
     

    यह भी पढ़ें: ये तस्वीर नहीं ललकार है, इस बार आईएनस विक्रांत नहीं छोड़ेगा... मुनीर-शहबाज को राजनाथ सिंह ने दिखा दी भारत की ताकत