रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 ने राज्य की आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की सराहना की और देशभर से आए निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड को एक नया आर्थिक केंद्र बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में 1271 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया. उत्तराखंड निवेश उत्सव में एक लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के धरातल पर उतरने का देश-दुनिया में सकारात्मक संदेश गया है.
1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग
उत्तराखंड के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य की भौगोलिक स्थिति को लेकर अक्सर यह माना जाता था कि यहां पर बड़े निवेश आकर्षित करना बहुत मुश्किल है. लेकिन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम की मेहनत ने इसे साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती. दिसंबर 2023 में उत्तराखंड को 3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे, लेकिन अब तक एक लाख करोड़ का निवेश वास्तविकता में बदल चुका है, जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है.
इस उपलब्धि का इसलिए भी महत्व है क्योंकि करीब डेढ़ साल की छोटी अवधि में उत्तराखंड ने यह काम करके दिखाया है. निश्चित तौर पर इस उपलब्धि के बाद अब उत्तराखंड की का शेष निवेश प्रस्तावों की ज्यादा से ज्यादा ग्राउंडिंग पर फोकस रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में इस अपेक्षा का जिक्र भी किया है. उद्योग जगत की हस्तियों का मानना है कि आर्थिक विकास के लिए जिस नई दिशा में उत्तराखंड चल निकला है, उसमें आने वाले दिनों में और सुंदर तस्वीर दिखनी तय है.
"निवेश का नया गढ़ बन रहा उत्तराखंड"
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अब यह आर्थिक विकास का भी नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एक पहाड़ी राज्य में निवेश लाना, मैदानों से कहीं ज्यादा कठिन है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में किए गए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से अब तक 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतार दिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.
अमित शाह ने कहा, “भारत के विकास के लिए उत्तराखंड का विकास अत्यंत आवश्यक है. जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं. यह राज्य धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध होने के साथ अब निवेश और आर्थिक विकास का भी गढ़ बन रहा है.”
पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, उत्तराखंड के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में भी उद्योग लग रहे हैं. राज्य सरकार विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित करते हुए, नीति में पारदर्शिता, क्रियान्वयन में तीव्रता और विजन में दूरदर्शिता के साथ विकास का नया खाका खींचने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने उत्तराखंड के साथ ही झारखंड और छत्तीसगढ़ के रूप में तीन नए राज्य बनाने का काम किया. आज ये तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं. 2014 के बाद केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से उत्तराखंड में तो लगातार डबल इंजन की सरकार चल रही है.
पीएम संग सीएम की कैमिस्ट्री का कमाल
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की गजब की कैमिस्ट्री है. इस कैमिस्ट्री का कमाल ही है कि निवेश के मामले में उत्तराखंड ने ऊंची छलांग लगाई है. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम ने कड़ी मेहनत की है. निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और माहौल देने के लिए उनके प्रयासों पर अब सफलता का रंग चढ़ रहा है. पीएम सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली जाकर सीएम लगातार मिलते रहे हैं. केंद्र की सहायता से उत्तराखंड को अपने संकल्प को पूरा करने में खासी मदद मिली है.
ये भी पढ़ें: भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा... उत्तराखंड निवेश उत्सव में बोले अमित शाह