भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा... उत्तराखंड निवेश उत्सव में बोले अमित शाह

    रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 ने राज्य की आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की सराहना की और देशभर से आए निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड को एक नया आर्थिक केंद्र बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की.

    2027 India third largest economy in the world Amit Shah in Uttarakhand Investment Fest
    Image Source: Social Media

    रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 ने राज्य की आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की सराहना की और देशभर से आए निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड को एक नया आर्थिक केंद्र बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में 1271 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया.

    अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अब यह आर्थिक विकास का भी नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एक पहाड़ी राज्य में निवेश लाना, मैदानों से कहीं ज्यादा कठिन है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में किए गए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से अब तक 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतार दिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.

    भारत की अर्थव्यवस्था का सुनहरा भविष्य

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की आर्थिक वृद्धि के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा, जब अटल जी की सरकार गई थी तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज पीएम मोदी की दूरदृष्टि के चलते भारत चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. और मैं दावे के साथ कहता हूं कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके अलावा, शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण नीति का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

    उत्तराखंड: निवेश का नया हब

    अमित शाह ने कहा, “भारत के विकास के लिए उत्तराखंड का विकास अत्यंत आवश्यक है. जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं. यह राज्य धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध होने के साथ अब निवेश और आर्थिक विकास का भी गढ़ बन रहा है.”

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निवेश नीति

    इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने राज्य में औद्योगिक माहौल और निवेश-अनुकूल नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार उद्योगों को हरसंभव समर्थन दे रही है, जिससे उत्तराखंड को एक निवेश हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस निवेश उत्सव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तराखंड केवल एक धार्मिक और पर्यटन स्थल ही नहीं, बल्कि अब आर्थिक रूप से भी शक्तिशाली राज्य बन रहा है, जो देश के समग्र विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

    ये भी पढ़ें: अब उत्तराखंड के स्कूलों में गीता का श्लोक पढ़ना अनिवार्य, सिलेबस में शामिल करने का सर्कुलर जारी