घर में शहनाइयों की गूंज अभी थमी ही थी कि अचानक एक खबर ने पूरे परिवार को चौंका दिया. सुहागरात के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते मामला अस्पताल जैसी आपात स्थिति में बदल गया. कुछ ही समय बाद जो हुआ, उसने न सिर्फ दूल्हे बल्कि पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया.
यह चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव के ही एक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. बातचीत बढ़ी, भरोसा गहरा हुआ और दोनों शादी का सपना देखने लगे. धीरे-धीरे परिवार भी इस रिश्ते के लिए राजी हो गए और विवाह तय कर दिया गया. हालांकि, इस पूरी कहानी में एक अहम बात ऐसी थी, जिससे परिवार पूरी तरह अनजान था.
सुहागरात पर बिगड़ी तबीयत
शादी की रस्में पूरी होने के बाद जब दुल्हन अपने कमरे में पहुंची, तो अचानक उसे तेज पेट दर्द होने लगा. दर्द इतना ज्यादा था कि वह सहन नहीं कर पा रही थी. उसने घबराते हुए दूल्हे को इसकी जानकारी दी. दूल्हा भी परेशान हो गया और तुरंत परिजनों को बताया. परिवार को पहले लगा कि शादी की थकान या घबराहट की वजह से दर्द हो रहा होगा, लेकिन एहतियातन घर पर ही महिला डॉक्टर को बुला लिया गया.
डॉक्टर की बात सुनकर उड़ गए होश
डॉक्टर ने जांच के बाद जो बताया, उसने सभी को सन्न कर दिया. दुल्हन गर्भवती थी और उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो चुकी थी. हालात ऐसे थे कि तुरंत डिलीवरी करानी जरूरी हो गई. यह सुनते ही परिवार के चेहरे पर हैरानी साफ नजर आने लगी. किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं थी.
सुबह गूंजी किलकारी, खुशी में बदला माहौल
रातभर की अफरा-तफरी के बाद सुबह होते-होते घर में नन्ही किलकारी गूंज उठी. दुल्हन ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. जैसे ही दूल्हे ने अपनी बेटी को देखा, सारी घबराहट खुशी में बदल गई. वह खुशी से झूम उठा और बच्ची को गोद में लेकर मुस्कुराता नजर आया. जो परिवार कुछ घंटे पहले सदमे में था, वही अब नई जिंदगी के स्वागत में खुश नजर आया.
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले को लेकर अजीमनगर थाना पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है. गांव और आसपास के इलाकों में यह अनोखा किस्सा अब चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग हैरानी के साथ-साथ इस अचानक बदले हालात की बातें कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सस्पेंड, UGC और शंकराचार्य से जुड़ा है मामला, जांच कमेटी गठित