Uttar Pradesh News: गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की दर्दनाक मौत

    Gonda Bolero Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है. रविवार की सुबह एक धार्मिक यात्रा उस समय काल बन गई जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सरयू नहर में समा गई.

    Uttar Pradesh News A Bolero full of devotees fell into a canal in Gonda 11 died tragically
    Image Source: Social Media

    Gonda Bolero Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है. रविवार की सुबह एक धार्मिक यात्रा उस समय काल बन गई जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सरयू नहर में समा गई. हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता मजरा रेहरा के पास हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई.

    बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वी नाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. रास्ते में वाहन जैसे ही नहर के पास पहुंचा, ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और गाड़ी सीधे पानी में जा गिरी.

    स्थानीय लोगों ने शुरू किया रेस्क्यू, चार की जान बचाई

    हादसा होते ही राहगीरों और ग्रामीणों ने शोर मचाकर पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी. इटियाथोक थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. चार लोगों को गंभीर हालत में बचाया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

    मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

    इस भीषण हादसे में जिनकी जान गई, उनमें कई महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल हैं. सभी शवों को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

    सीएम योगी ने जताया दुख, राहत कार्य तेज

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाए. जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    सीएम ने व्यक्त की संवेदनाएं

    मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शोक संदेश साझा करते हुए लिखा, "जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं." उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही, जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराया जाए. सीएम योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हुए लिखा, "प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!"

    यह भी पढ़ें- कितना सनकी है हमास! इजराइली बंधक का जारी किया खौफनाक VIDEO; कब्र खोदते हुए नजर आया शख्स