यूपी में अगले दो दिन आग उगलेगा सूरज, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें कब मिलेगी प्रचंड गर्मी से राहत

    उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. पछुआ हवाओं ने पूरे प्रदेश में गर्मी की मार को और विकराल बना दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

    Uttar Pradesh heatwave alert orange alert in 13 districts
    Image Source: ANI

    Heatwave Alert in UP: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. पछुआ हवाओं ने पूरे प्रदेश में गर्मी की मार को और विकराल बना दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है. बांदा में तापमान 45.4°C तक पहुंच गया है, वहीं प्रयागराज और हमीरपुर जैसे जिलों में भी पारा 44°C के पार जा चुका है.

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तापमान में और इजाफा हो सकता है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का दायरा और बढ़ेगा, और पश्चिमी यूपी भी इसकी चपेट में आ सकता है.

    राहत कब और कहां?

    मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 मई से कुछ राहत मिल सकती है. पूर्वी हवाओं के चलने और तराई क्षेत्रों में संभावित हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है. लेकिन दक्षिणी यूपी में लू की स्थिति 18 मई तक बनी रह सकती है.

    रात भी बनी चुनौती

    गर्मी सिर्फ दिन तक सीमित नहीं रही. तापमान के बढ़ते स्तर का असर अब रातों में भी महसूस हो रहा है. कुछ क्षेत्रों में रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, जिससे ‘उष्ण रात्रि’ की स्थिति बन रही है.

    इन 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

    हीटवेव के खतरे को देखते हुए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के निवासियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

    इन जिलों में येलो अलर्ट

    सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, झांसी जैसे कुल 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. यानि यहां भी लू का खतरा बना हुआ है और सावधानी जरूरी है.

    आम जनता के लिए जरूरी सलाह

    मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें. हीटवेव से बचाव के लिए पानी अधिक से अधिक पिएं, डिहाइड्रेशन से बचें. हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

    ये भी पढ़ें: बब्बन सिंह रघुवंशी पर एक्शन, BJP ने पार्टी से निकाला, अश्लील डांस का वीडियो हुआ था वायरल