बब्बन सिंह रघुवंशी पर एक्शन, BJP ने पार्टी से निकाला, अश्लील डांस का वीडियो हुआ था वायरल

    भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और बलिया की रसड़ा चीनी मिल के उपसभापति बब्बन सिंह रघुवंशी पर बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

    BJP Expelled Babban Singh Raghuvanshi Viral Video Sparks Controversy
    Image Source: Social Media

    उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और बलिया की रसड़ा चीनी मिल के उपसभापति बब्बन सिंह रघुवंशी पर बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह फैसला उस समय लिया गया जब सोशल मीडिया पर उनका एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया.

    बब्बन सिंह को पत्र जारी कर पार्टी से निकाला 

    वायरल हुए इस अश्लील वीडियो ने न सिर्फ बब्बन सिंह की मुश्किलें बढ़ा दीं, बल्कि भाजपा को भी कठोर निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया. भाजपा प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने गुरुवार को एक आधिकारिक पत्र जारी कर इस कार्रवाई की पुष्टि की. पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और उसमें दिए गए बयानों के आधार पर पार्टी अनुशासन का उल्लंघन हुआ है.

    पत्र में कहा गया कि, "आपके आचरण से पार्टी की छवि को गहरी ठेस पहुंची है. यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, और इसी के चलते प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है."

    बब्बन सिंह ने दी सफाई

    इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बब्बन सिंह रघुवंशी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब एक गहरी साजिश के तहत हुआ है. उन्होंने दावा किया, "मैं भारतीय जनता पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं और लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहा हूं. यह वीडियो बिहार के एक विवाह समारोह में रिकॉर्ड किया गया था, जहां कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तहत इसे बनाया और फैलाया."

    ये भी पढ़ें: सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर भड़के सीएम योगी, कहा - सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं...