यूपी में युवाओं के लिए नई पहल, लखनऊ में खुला पहला 'जेन-जी' पोस्ट ऑफिस, मिलेंगी ये सुविधाएं

    उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए एक नई और विशेष पहल की शुरुआत हुई है. राज्य का पहला 'जेन-जी' डाकघर भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में शुक्रवार को उद्घाटित किया गया.

    Uttar Pradesh first Gen-Z post office opens at IIM Lucknow
    Image Source: Social Media

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए एक नई और विशेष पहल की शुरुआत हुई है. राज्य का पहला 'जेन-जी' डाकघर भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में शुक्रवार को उद्घाटित किया गया. इस मौके पर IIM के निदेशक प्रो. एमपी गुप्ता, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार और पोस्ट मास्टर जनरल (मुख्यालय परिक्षेत्र) सुनील कुमार राय की उपस्थिति में इस डाकघर का उद्घाटन किया गया. यह डाकघर युवाओं की पसंद, रचनात्मकता और डिजिटल जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

    'जेन-जी' डाकघर का डिज़ाइन

    इस डाकघर का सबसे खास पहलू यह है कि इसका डिज़ाइन खुद IIM के विद्यार्थियों ने तैयार किया है. प्रो. एमपी गुप्ता ने इस पहल को सराहा और कहा कि इस डाकघर में विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता को शानदार तरीके से दर्शाया गया है. यहां की दीवारों पर बनी वाल आर्ट, म्यूरल्स और अन्य रचनात्मक डिजाइन यह बताते हैं कि युवाओं की सोच कितनी आगे बढ़ी हुई है. इन डिज़ाइनों ने डाकघर को न केवल कार्यात्मक, बल्कि एक आकर्षक और प्रेरणादायक स्थान भी बना दिया है.

    आधुनिक सुविधाएं और डिजिटल नवाचार

    चीफ पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया कि यह डाकघर पूरी तरह से युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. यहां डिजिटल सुविधाएं, आधुनिक तकनीक और नवाचारों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी इसे अपनी डिजिटल जीवनशैली से जोड़ सके. इसके अलावा, छात्रों के सामानों की बुकिंग और डिलीवरी जैसी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध कराई जाएंगी. यह पहल युवाओं के लिए डाक विभाग को और भी ज्यादा सुलभ और आकर्षक बनाएगी.

    लखनऊ विश्वविद्यालय और सैनिक स्कूल में भी 'जेन-जी' डाकघर

    इस सफल शुरुआत के बाद, भारतीय डाक विभाग का इरादा इस 'जेन-जी' डाकघर की अवधारणा को लखनऊ विश्वविद्यालय और सैनिक स्कूल जैसे अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों तक भी फैलाने का है. इस कदम से न केवल छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि डिजिटल भारत की दिशा में भी एक और सकारात्मक कदम उठाया जाएगा.

    मिलेंगी ये सुविधाएं

    'जेन-जी' डाकघर को पूरी तरह से युवाओं के लिए अनुकूल बनाया गया है. यहां आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ कैफे, पानी, पत्रिकाएं, पुस्तकें जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, सभी सेवाओं के लिए QR कोड भुगतान की सुविधा, बैंकिंग सेवाएं, आधार नामांकन और संशोधन की सुविधा, पार्सल सुविधाएं और फ्री Wi-Fi जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. ये सभी सुविधाएं युवाओं को एक बेहतर और सुगम अनुभव प्रदान करेंगी.

    ये भी पढ़ें: 'तुम गंदे वीडियो देखते हो'.. पुलिस ऑफिसर बनकर लोगों से ठगी, फिर एक कॉल ने खोल दी पोल