UP PPS Officers Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव करते हुए 21 जिलों के क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत 28 पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. यह फैसला कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया गया है. राज्य के गृह विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए. सरकार का मानना है कि लगातार बदलाव और तैनातियों के माध्यम से पुलिस व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है और जनता को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है.
बागपत और फतेहपुर को मिले नए सीओ
इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत अंशु जैन, जो अब तक लखनऊ कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थीं, उन्हें बागपत का सीओ नियुक्त किया गया है. वहीं, गौरव शर्मा को फतेहपुर का सीओ बनाया गया है. वे पहले आज़मगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर कार्यरत थे. अवधेश कुमार पाण्डेय, जो हरदोई में सीओ के रूप में तैनात थे, अब उन्हें तकनीकी सेवाएं, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुधांशु शेखर, एटी पुलिस उपाधीक्षक, को एसटीएफ लखनऊ में नई तैनाती मिली है. अजीत चौहान, जो पहले संतकबीरनगर में कार्यरत थे, अब हरदोई के सीओ होंगे.
कुछ अन्य प्रमुख तबादले
सुरेश कुमार – सीओ कन्नौज
अजय त्रिवेदी – एसीओ मुख्यालय, लखनऊ
सुनील कुमार वर्मा – सीओ यूपीपीसीएल, अलीगढ़
अभयनाथ मिश्र – सीओ संतकबीरनगर
देवेंद्र कुमार सेकेंड – सीओ चंदौली
श्वेता आशुतोष ओझा – सहायक सेनानायक, 20वीं वाहिनी PAC
मनोज कुमार सिंह – सीओ झांसी
अजय सिंह – सीओ आजमगढ़
राजीव कुमार सिसोदिया – सीओ रेलवे, सहारनपुर
सतीश चंद्र शुक्ला – सीओ भदोही
अमित सक्सेना – एसीपी गाजियाबाद
रजनीश यादव – सीओ बलिया
हरिराम यादव – सीओ देवरिया
विनीत कुमार – मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी, अलीगढ़
विधान और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता
सरकार द्वारा बार-बार किए जा रहे ऐसे प्रशासनिक फेरबदल यह संकेत देते हैं कि योगी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इन तबादलों से ना केवल प्रशासनिक ताजगी आती है, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी कारगर कदम साबित होते हैं.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की बच्चों को बड़ी सौगात, यूनिफार्म के लिए जारी किए 487 करोड़, सीधे अभिभावकों के खाते में भेजे जाएंगे पैसे