UP Roadways Bus: उत्तर प्रदेश की जनता, खासकर ग्रामीण इलाकों के लोग अब सुगम, सुलभ और किफायती सफर का अनुभव कर सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक अहम कार्यक्रम के तहत जनता को "मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा बस योजना" की बड़ी सौगात देंगे.
इस योजना के तहत राज्य भर में 250 नई बसें चलाई जाएंगी, जो प्रदेश के कोने-कोने में बसे गांवों को शहरों से जोड़ने का काम करेंगी. खास बात ये है कि ये बसें सिर्फ सुविधा ही नहीं देंगी, बल्कि 20% तक सस्ती यात्रा भी सुनिश्चित करेंगी.
क्या है 'मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा' योजना की खास बातें?
250 बसों की शुरुआत, जिनमें प्रत्येक डिपो की 10% फ्लीट जनता सेवा के लिए समर्पित होगी. ये बसें 75-80 किमी के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों तक चलेंगी. यात्रियों को 1.04 रुपये प्रति किमी की दर से किराया देना होगा, जो सामान्य बस किराए से काफी कम है. जिन बसों ने 8-10 साल की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें इस सेवा में दोबारा उपयोग में लाया जाएगा.
ग्रामीणों के लिए कई फायदे
यह योजना केवल सफर तक सीमित नहीं है, इसका उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देना भी है. इससे छोटे व्यापारियों को अपने उत्पाद शहर तक पहुँचाने में आसानी होगी. फल, सब्जी, दूध जैसे ताज़ा सामान की ढुलाई किफायती होगी. विद्यार्थियों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए भी यात्रा ज्यादा आसान और सुरक्षित होगी.
ड्राइवर-कंडक्टर को भी मिलेगा बड़ा लाभ
सिर्फ यात्रियों ही नहीं, बल्कि चालक और परिचालकों के लिए भी यह योजना फायदेमंद है. भुगतान दर 2.18 रुपये प्रति किमी तय की गई है, जो सामान्य से अधिक है. 80% से अधिक लोड फैक्टर होने पर 50-50 कमीशन का प्रावधान. 26 दिन लगातार संचालन पर 5,000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा.
जनसुविधा और परिवहन में नए युग की शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर 1.50 लाख जन सुविधा केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे, जहां आरटीओ से जुड़े 48 कार्यों के आवेदन किए जा सकेंगे.
साथ ही कई नई बसें भी सड़कों पर उतरेंगी:
यह भी पढ़ें- UNGA 2025: पीएम मोदी इस बार नहीं होंगे शामिल, विदेश मंत्री जयशंकर 27 सितंबर को देंगे भारत का पक्ष